मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के कैलेंडर लॉन्च इवेंट पर बॉलीवुड सितारों का मेला लगा. डब्बू और उनकी पत्नी के साथ पोज देते शाहरुख खान, बिपाशा बसु, एली
अवराम.
अपनी तस्वीर के साथ प्रियंका चोपड़ा.
साथ पोज देतीं कलेंडर गर्ल्स प्रियंका चोपड़ा और श्रद्धा कपूर
यह श्रद्धा का पहला कैलेंडर शूट था. उन्होंने न्यूड तस्वीर खिंचवाई.
कैलेंडर लॉन्च इवेंट के दौरान बिपाशा ने कहा कि वो हर साल इस फोटोशूट को लेकर उत्साहित रहती हैं.
कैलेंडर की सभी तस्वीरों को निहारते शाहरुख खान.
डब्बू ने कैलेंडर के लिए शाहरुख खान के छक्स पैक एब्स को कैप्चर किया.
नीलम और संगीता बिजलानी के साथ पोज देते समीर सोनी.
अपनी तस्वीरों के साथ लगभग सभी सितारों ने फोटो खिंचवाई. ऐसी ही एक पोज में अर्जुन रामपाल.
अभिषेक बच्चन कई बार डब्बू रत्नानी के कैलेंडर पर नजर आ चुके हैं.
आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ डब्बू रत्नानी.
फोटो गैलरी के साथ पोज देती जैकलीन फर्नांडीज.