फिल्म 'बंगिस्तान' की स्क्रीनिंग पर फिल्म के एक्टर्स जैकलीन और पुलकित सम्राट भी पहुंचे. हालांकि रितेश देशमुख स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंच पाए. तस्वीरों में देखिए किन फिल्मी सितारों ने फिल्म 'बंगिस्तान' की स्क्रीनिंग अटेंड की.
यामी गौतम जो कि अंतिम बार फिल्म 'बदलापुर' में नजर आईं थी वह भीं फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची. फिल्म देखने के बाद यामी गौतम ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म की तारीफ की.
जैकलीन फर्नांडीज की इन दिनों दो फिल्में लगातार रिलीज होनें जा रही हैं. फिल्म 'बंगिस्तान' के बाद फिल्म 'ब्रदर्स' में भी वह एक अहम भूमिका में दिखने वाली हैं.
फिल्म 'बंगिस्तान' दो आतंकवादियों के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में रितेश और पुलकित दोनों अपने अपने मिशन पर लगे दिखाई देंगे. जिन्हें जीवन का असल सच बाद में पता चलता है. यह पहली बार होगा जब पुलकित और रितेश एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे.
फिल्म में केमिओ रोल कर रही एक्ट्रेस जैक्लीन ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर कुछ इस अंदाज में पोज दिया.
हाल ही में अपना बर्थडे मनाने वाले अरबाज खान भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे.
फिल्ममेकर डेविड धवन भी बंगिस्तान की स्क्रीनिंग पर देखे गए.
पुलकित सम्राट और डायरेक्टर केन घोष ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर कैमरों के सामने पोज दिए.