बॉलीवुड का सबसे चहेता अवॉर्ड समारोह इस साल अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में आयोजित किया जा रहा है. इस रंगीन शाम को और भी रंगीन बनाने के लिए बॉलीवुड के सितारे फ्लोरिडा के लिए रवाना हो गए हैं. रवाना होने से पहले दीपिका पादुकोण अपने फैंस का अभिवादन करना नहीं भूलीं. दीपिका ने इस साल कई हिट फिल्में दी हैं.
सफेद टॉप में यामी गौतम बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. यामी को हालिया रिलीज फिल्म टोटल सियापा में अभिनय के लिए काफी सराहा गया था.
बॉलीवुड की 'मुन्नी बदनाम' मलाइका अरोड़ा खान भी कैमरे की नजर से बच नहीं पाई.
फ्लोरिडा के लिए रवाना होने से पहले मशहूर म्यूजिक कंपोजर प्रीतम मुंबई एयरपोर्ट पर पोज देते हुए.
अभिनेत्री कल्कि कोचलीन भी आईफा अवॉर्ड के लिए रवाना हुई.
ये साली जिंदगी और जिस्म 2 में अभिनय कर चुके अरुणोदय सिंह भी समारोह में शिरकत करने के लिए रवाना हुए.
अभिनेता रितेश देशमुख अमेरिका रवाना होने से पहले वोट देना नहीं भूले. अपनी उंगली पर वोटिंग का निशान दिखा रहे हैं रितेश.
अवॉर्ड फंक्शन को लेकर अभिनेता तुषार कपूर बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे.
आईफा अवॉर्ड का इंतजार सितारों के साथ-साथ उनके फैंस को भी रहता है.
मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी एयरपोर्ट पर नजर आए.
छोटे पर्दे के कई सितारों को भी एयरपोर्ट पर देखा गया.
दिवंगत गुलशन कुमार के भाई कृष्ण कुमार फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए.