मल्लिका शेरावत अमेरिकी टीवी शो 'हवाई फाइव-0' में एक अफगान महिला का किरदार निभाएंगी. शो की शूटिंग लॉस एंजिल्स में हो रही है.
इस सीरियल की कहानी के मुताबिक मल्लिका के पति और बेटे को तालिबान अगवा कर लेता है और मल्लिका उन्हें बचाती हैं. मल्लिका अफगानी महिला के किरदार में
नजर आएंगी.
बॉलीवुड से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स सिंपसन की फिल्म 'डेफिनेशन ऑफ फेयर' से
हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कनाडा से हो रही है.
बॉलीवुड फिल्म 'द लंचबॉक्स' में नजर आईं एक्ट्रेस निमरत कौर इन दिनों फेमस अमेरिकन टीवी सीरीज के चौथे सीजन 'होमलैंड' के लिए शूट कर रही हैं. इसमें निमरत के साथ अमेरिकी टीवी सीरीज ‘मैड मेन’ के एक्टर मार्क मोसेस और आर्ट मलिक भी नजर आएंगे. इस सीरियल के लिए पहले बॉलीवुड एक्टर अली फजल
को भी एक किरदार के लिए ऑफर किया गया था, लेकिन डेट्स की दिक्कत के कारण उन्होंने मना कर दिया था.
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भी जल्द हॉलीवुड की फिल्म 'जुरासिक पार्क 4' में नजर आंएगे. जुरासिक पार्क की पहले आई सीरीज फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब
धूम मचाई थी. यह भी चर्चा है कि इस फिल्म में इरफान खान भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
मशहूर बॉलीवुड एक्टर ओमपुरी जल्द ही स्टीवेन स्पीलबर्ग की फिल्म में नजर आएंगे. ' द हंड्रेड फुट जर्नी' नाम की इस फिल्म में ओमपुरी एक मुस्लिम का किरदार
निभाएंगे. रिचर्ड सी मोराल की किताब पर बेस्ड इस फिल्म में स्पीलबर्ग के साथ ओपरा विंफ्रे भी हैं जबकि स्विस डायरेक्टर लेस हॉलस्ट्राम इस फिल्म को
डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में ऑस्कर विजेता हेलेन मिरेन भी ओम पुरी के साथ नजर आएंगी.
बोस्निया के ऑस्कर विजेता डायरेक्टर डेनिस टैनोविक की फिल्म 'टाइगर्स' में इमरान हाशमी नजर आएंगे. हाल ही में 8 सितंबर को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में
इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर भी किया गया. फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. इस बॉलीवुड एक्टर की यह पहली इंटरनेशनल फिल्म है. यह एक थ्रिलर फिल्म है जो
कि एक सच्ची कहानी पर आधारित है. 'टाइगर्स' जल्द ही भारत और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.