साल 2015 में टीवी इंडस्ट्री में बॉलीवुड के कई नए चेहरे देखने को मिले. कई सितारों ने ना सिर्फ टीवी शोज और सीरियल पर अपनी फिल्म प्रमोट की
बल्कि शो के जज और होस्ट के तौर पर भी शानदार भूमिका में नजर आए. आइए तस्वीरों में जाने इस साल किन बॉलीवुड सितारों ने किया टीवी पर डेब्यू:
सोनाक्षी सिन्हा
अपने जमाने के मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने एक्टिंग का करियर तो सलामन खान के साथ 'दबंग' फिल्म से शुरू किया था
लेकिन छोटे पर्दे पर सोनाक्षी ने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल जूनियर' के जज के रूप में इस साल कदम रखा. सोनाक्षी ने अपने अंदाज में इस शो
को सलीम मर्चेन्ट और विशाल ददलानी के साथ जज किया. इस शो के दौरान सोनाक्षी कई बार कंटेस्टेंट के संग गुनगुनाती भी नजर आईं.
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर की जिंदगी में इस साल तीन अलग-अलग खुशियां आईं, पहली ये कि उन्होंने विशाल भारद्वाज के साथ 'हैदर' फिल्म में काम किया जिसमें
उनकी अदायगी को जबरदस्त सराहना मिली, दूसरी खुशी थी उनकी मीरा राजपूत संग शादी और तिसरी अहम बात, इसी साल टीवी पर उनका टीवी
रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के साथ डेब्यू और खास तौर पर जज के रूप में.
अर्जुन कपूर
एक्टर अर्जुन कपूर ने इसी साल टीवी के एक्शन रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में होस्ट के तौर पर डेब्यू किया. इन दिनों अर्जुन कपूर इस शो के सभी
कंटेस्टेंट के साथ साउथ अफ्रीका में इस शो की शूटिंग में व्यस्त हैं.
सिकंदर खेर
एक्टर अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर भी इस साल टीवी सीरीज '24' पार्ट 2 में अनिल कपूर और सुरवीन चावला के साथ नजर आएंगे.
सिकंदर ने 'वुडस्टॉक विला', 'खेलें हम जी जान से', 'औरंगजेब' जैसी फिल्मों में भी काम किया.
रणवीर सिंह
अभिनेता रणवीर सिंह भी पहली बार अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को प्रमोट करते हुए एक्शन थ्रिलर टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' का खास एपिसोड को-
होस्ट करते हुए नजर आएंगे.
बिपाशा बसु
एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी अपना हाथ इस साल छोटे पर्दे के शो 'डर सबको लगता है' को होस्ट के तौर पर आजमाया. बिपाशा इस डर और रहस्य से भरे
हुए शो में एक परफेक्ट होस्ट के रूप में नजर आईं क्योंकि बिपाशा इंडस्ट्री में हॉरर फिल्में करने के लिए मशहूर हैं.
रितिक रोशन
एक्टर रितिक रोशन भी इस साल डिस्कवरी चैनल के एक खास शो 'रियल हीरोज' को होस्ट करते हुए नजर आए. रितिक ने समाज के
अलग अलग वर्गों से चुने हुए उन लोगों को इस शो के जरिये आगे लाया है जिन्होंने असल जिंदगी में 'हीरो' वाला काम किया है.
सोनू सूद
कई बॉलीवुड फिल्मों में नेगेटिव और कॉमेडी एक्टर के तौर पर सोनू सूद ने इसी साल टीवी के कॉमेडी शो कॉमेडर स्टार के साथ जज के
रूप में छोटे पर्दे पर एंट्री मारी. सोनू ने सुष्मिता सेन, और शेखर सुमन के साथ इस शो को जज किया.
लिजा हेडेन
एक्ट्रेस लिजा हेडेन जिन्हे आपने 'क्वीन' और 'द शौकींस' फिल्मों में अदाकारी करते हुए देखा है, उन्होंने MTV के शो 'India's Next
Top Model' में जज की भुमिका निभाई. इस शो में वह टॉप मॉडल्स को जज करती हुई नजर आईं.