'कान फिल्म फेस्टिवल' में जलवा बिखेरने के बाद फिल्म 'मसान' 24 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की. तस्वीरों में देखिए फिल्म 'मसान' की स्क्रीनिंग पर कैसे लग रहे थे सितारे.
बॉलीवुड की फैशन गर्ल सोनम कपूर ने अपने लुक से एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें फैशन की परख बाकी एक्ट्रेस से कहीं ज्यादा है. वह फिल्म 'मसान' की स्क्रीनिंग को खास बनाती दिखीं.
एक्ट्रेस यामी गौतम टू पीस ड्रेस में क्यूट नजर आईं. फिल्म 'बदलापुर' में मिशा के किरदार में आखिरी बार वह नजर आईं थी.
रिचा चड्ढा अपनी फिल्म 'मसान' की स्क्रीनिंग पर वन पीस ड्रेस में कमाल की लग रहीं थी. फिल्म में रिचा के काम को काफी सराहना मिल रही है.
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ब्लू हूडी में काफी अलग और कमाल दिख रहीं थी. हाल ही में परिणीति को हरियाणा में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है.
मशहूर एक्ट्रेस दिव्या दत्ता भी 'मसान' की स्क्रीनिंग पर पहुंची. दिव्या हाल ही में फिल्म 'बदलापुर' में शोबा के किरदार में नजर आईं थी.
अपनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से रिचा चड्ढा को पहचान दिलाने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी फिल्म 'मसान' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे.
हालिया रिलीज फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर कबीर खान ने अपनी पत्नी मिनी माथुर के साथ देखी फिल्म 'मसान'.
व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में कुणाल कपूर भी फिल्म 'मसान' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे. कुणाल जल्द ही फिल्म 'कौन कितने पानी में' नजर आने वाले हैं.
फेमस डिजाइनर मसाबा गुप्ता अपने पति मधु मेंटेना के साथ पहुंची. ब्लैक लांग टी-शर्ट में मसाबा काफी खूबसूरत दिख रहीं थी.
जाने-माने एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने बेटे विवान शाह और पत्नी रत्ना पाठक के साथ फिल्म 'मसान' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे.
फिल्म के एक्टर विकी कौशल और श्वेता त्रिपाठी ने साथ में पोज दिया. दोनों ने फिल्म में अच्छा काम किया है.
डायरेक्टर सुधीर मिश्रा भी फिल्म देखने पहुंचे. सुधीर मिश्रा की फिल्म 'और देवदास' इस साल अक्टूबर में रिलीज होने वाली है.