इस साल कई फिल्मी और टीवी दुनिया की हस्तियां शादी के बंधन में बंधी:
अर्पिता खान- आयुष शर्मा
बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की ये प्यारी बहनिया इस साल शादी के बंधन में बंध गई. अर्पित ने अपने ब्वॉयफ्रेंड आयुष शर्मा से शादी की है. बताया जा रहा है कि ये शादी इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित शादी थी.
रानी मुखर्जी- आदित्य चोपड़ा
ये शादी साल की सबसे ज्यादा चौंका देने वाली शादी रही. 21 अप्रैल को अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने मशहूर फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा से एक इटली में बेहद ही सादे समारोह में शादी कर ली. दोनों ने काफी दिनों तक अपने रिश्तों को छुपा रखा था. हालांकि आदित्य पहले से शादीशुदा थे.
दिया मिर्जा- साहिल सांघा
इसी साल 18 अक्टूबर को बॉलीवुड की अभिनेत्री दिया मिर्जा भी शादी के बंधन में बंध गईं. दिया ने अपने पुराने मित्र और फिल्म मेकर साहिल सांघा के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. दोनों साल 2009 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
जॉन अब्राहम- प्रिया रुंचाल
ये इस साल की ऐसी शादी थी जिसने ना जाने कितनी लड़कियों का दिल तोड़ दिया था. बॉलीवुड के हंक जॉन अब्राहम ने इसी साल 2 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया रुंचाल से शादी कर ली. प्रिया एक इंवेस्टमेंट बैंकर हैं. हालांकि शादी के पहले जॉन बिपाशा बसु के साथ काफी दिनों तक रिश्ते में थे लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था.
अरिजीत सिंह- कोयल रॉय
अपनी रोमांटिक आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले गायक अरिजीत सिंह ने भी इस साल अपनी दुल्हनियां चुन ली. अरिजीत ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से शादी की. हालांकि दोनों की ये दूसरी शादी है.
आफताब शिवदसानी- निन दुसंज
दो साल के रिश्ते के बाद अभिनेता आफताब शिवदसानी ने अपनी गर्लफ्रेंड निन दुसंज के साथ शादी कर ली. दोनों ने 11 जून को सात फेरे लिए. निन ब्रिटिश परिवार में जन्मी ब्रांड कंसलटेंट हैं और साल 2012 में हांग-कांग से भारत शिफ्ट हुई हैं.
अहाना देओल- वैभव अरोड़ा
बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र और 'ड्रीमगर्ल' हेमा मालिनी की छोटी बेटी आहना भी इस साल शादी के बंधन में बंध गईं. आहना ने दिल्ली के रहने वाले बिजनेसमैन वैभव अरोड़ा को अपना जीवनसाथी चुना.
गौरव कपूर- कीरत भट्टल
वीजे से एक्टर बने गौरव कपूर भी इस साल शादी के बंधन में बंधे. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड कीरत भट्टल के साथ शादी के सात फेरे लिए. गौरव मशहूर स्पोर्ट्स एंकर भी हैं. 2 नवंबर को शादी चंडीगढ़ में हुई.
रणविजय सिंघा- प्रियंका वोहरा
एमटीवी के वीजे रहे और बॉलीवुड एक्टर रणविजय सिंघा ने भी इस साल अपनी गर्लफ्रेंड प्रियंका वोहरा से शादी रचा ली. ये शादी केन्या में 10 अप्रैल हुई. रणविजय ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस को शादी की सूचना दी.
पुलकित सम्राट- श्वेता रोहिरा
फिल्म 'फुकरे' से पहचान बनाने वाले अभिनेता पुलकित सम्राट भी इस साल शादी के बंधन में बंध गए. पुलकित ने 3 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता रोहिरा से शादी कर ली. गोवा में हुई इस शादी में कई बॉलीवुड हस्तियों ने हिस्सा लिया. श्वेता को अपनी बहन मानने वाले सलमान खान ने कन्यादान की रस्म अदा की.
निकेतिन धीर- क्रतिका सेंगर
मशहूर एक्टर पंकज धीर के बेटे निकेतन धीर भी इस साल शादी के बंधन में बंध गए. निकेतन भी फिल्मों में काम करते हैं. फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में 'थंगबली' के किरदार से निकेतन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. निकेतन ने टीवी स्टार और अपनी गर्लफ्रेंड क्रतिका सेंगर से शादी की. क्रतिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2007 में धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी' से की थी. इसके बाद उन्होंने 'झांसी की रानी' में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया. जी टीवी के सीरियल 'पुनर्विवाह' में वो लीड रोल में थीं.
जय सोनी- पूजा शाह:
18 फरवरी को टीवी एक्टर जय सोनी पूजा शाह के साथ शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि ये एक अरेंज मैरेज थी लेकिन दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे. पूजा एक फुटवियर डिजाइनर हैं.
रागेश्वरी लुंबा- सुधांशु स्वरूप:
बिग बॉस 5 में हिस्सा ले चुकीं और सिंगर रागेश्वरी भी इस साल शादी के बंधन में बंध गईं. रागेश्वरी ने लंदन में रहने वाले सुधांशु स्वरूप से शादी की. सुधांशु पेशे से बैरिस्टर हैं. शादी 27 जनवरी को संपन्न हुई.
रक्षंदा खान- सचिन त्यागी:
टीवी एक्टर रक्षंदा खान और सचिन त्यागी ने भी इस साल सात फेरे ले लिए. दोनों की मुलाकात साल 2008 में डांस रिएलिटी शो 'कभी कभी प्यार, कभी कभी यार' के दौरान हुई थी, तभी से ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी 15 मार्च को संपन्न हुई.
रुजलान मुमताज- निराली मेहता:
एक्टर रुजलान मुमताज ने अपनी गर्लफ्रेंड निराली मेहता से शादी कर ली. दोनों ने 14 फरवरी को कोर्ट मैरेज की और फिर बाद में 2 मार्च को गुजराती रीति-रिवाज से शादी की गई. दोनों 9 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
समीरा रेड्डी- अक्षय वर्डे:
बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने बाइक डिजाइनर अक्षय वर्डे के साथ 21 जनवरी को शादी कर ली. शादी एक बेहद सादे समारोह में हुई जिसमें रिश्तेदार और नजदीकी दोस्त शामिल हुए.
तोषी साबरी और आमना:
मशहूर प्लेबैक सिंगर और संगीतकार तोषी साबरी भी इस साल शादी के बंधन में बंध गए. तोषी ने एक सादे समारोह में मुंबई की रहने वाली आमना से शादी की. शादी 11 जनवरी को संपन्न हुई.
दीपिका सिंह- रोहित राज:
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'दिया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह ने इसी साल सीरियल के डायरेक्टर रोहित राज के साथ शादी कर ली. ये शादी 2 मई को संपन्न हुई.
कनन मल्होत्रा- आकांक्षा ढिंगरा:
सीरियल 'रब से सोणा इश्क' फेम कनन मल्होत्रा भी इस साल शादी के बंधन में बंध गए. कनन ने दिल्ली की रहने वाली आकांक्षा ढिंगरा से शादी की. आकांक्षा पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. कनन इससे पहले एक्टर एकता कौल के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए.
राघव सच्चर- अमिता पाठक:
राघव सच्चर भी इस साल शादी के बंधन में बंधे. राघव ने अपनी गर्लफ्रेंड अमिता पाठक से शादी की. अमिता प्रोड्यूसर कुमार मंगत की बेटी हैं. इस शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया.