scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये सेलिब्रिटी किड्स हैं बहुत स्‍टाइलिश...

ये सेलिब्रिटी किड्स हैं बहुत स्‍टाइलिश...
  • 1/6
भारत में ना सिर्फ बॉलीवुड का क्रेज है, बल्कि सितारों के बच्‍चों के बारे में भी फैन्‍स उतना ही जानना चाहते हैं, जितना अपने पसंदीदा स्‍टार्स के बारे में जानकारी रखते हैं. हम आपको कुछ स्‍टाइलिश बॉलीवुड किड्स की तस्‍वीरें दिखा रहे हैं:

आराध्‍या बच्‍चन
ऐश्‍वर्या और अभिषेक बच्‍चन की बेटी आराध्‍या बच्‍चन भी बहुत स्‍टाइल में रहती है. वह हमेशा अपने कपड़ों के साथ मैचिंग जूते पहनती है, अच्‍छा हेयर स्‍टाइल करती है और मैचिंग क्लिप्‍स लगाती है.

ये सेलिब्रिटी किड्स हैं बहुत स्‍टाइलिश...
  • 2/6
रितिक और सुजैन के दोनों बेटे भी हमेशा बहुत स्‍टाइल में नजर आते हैं.
ये सेलिब्रिटी किड्स हैं बहुत स्‍टाइलिश...
  • 3/6
आमिर खान की बेटी इरा खान बड़ी हो गई है. इरा का सिंपल अंदाज ही उनका स्‍टाइल स्‍टेटमेंट है.
Advertisement
ये सेलिब्रिटी किड्स हैं बहुत स्‍टाइलिश...
  • 4/6
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी अभी से ही बॉलीवुड में छा गई है. जाह्नवी अभी से बिंदास होकर कैमरे को पोज देती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जाह्नवी जल्‍द ही बड़े पर्दे पर कुछ बड़ा करती नजर आएंगी.
ये सेलिब्रिटी किड्स हैं बहुत स्‍टाइलिश...
  • 5/6
शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी अलग-अलग मौकों पर बहुत स्‍टाइलिश नजर आती हैं. वह मौके के मुताबिक कपड़े पहनती हैं.
ये सेलिब्रिटी किड्स हैं बहुत स्‍टाइलिश...
  • 6/6
सुष्मिता सेन की दोनों बेटियां रेने और अलीसाह सेन भी हमेशा बहुत टिप-टॉप रहती हैं. बात चाहे कैजुअल कपड़ों की हो या फिर रैंप पर चलने की दोनों अभी से खूब स्‍टाइलिश हैं.
Advertisement
Advertisement