साल 2014 में शुरू से लेकर अंत तक मायानगरी की गलियों से छन छनकर ऐसी तस्वीरें सामने आती रहीं जिन्हें देख लोग दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए. एक बार फिर चलते हैं उसी फ्लैशबैक में...
अमिताभ बच्चन-जया बच्चन का लिप लॉक
साल की शुरुआत में ही बिग बी और उनकी धर्मपत्नी जया के लिपलॉक ने लोगों को सरप्राइज किया. स्क्रीन अवॉर्ड्स के दौरान अमिताभ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया.
अमिताभ बच्चन जब अवॉर्ड लेकर मंच से लौटे तो सीधे आगे की सीट पर बैठे अपने परिवार के पास गए. तभी पत्नी जया ने उन्हें अपनी ओर खींचा और उन्हें चूमकर कर बधाई दी. इस दौरान
उनके बेटे अभिषेक बच्चन दोनों के बीच में ही बैठे हुए थे.
करण-अर्जुन का दुल्हन को यूं अपना आशीर्वाद देना
सलमान खान की बहन अर्पिता की हल्दी की रस्म के दौरान ये तस्वीर ली गई है. इस तस्वीर ने साल खत्म होते होते सिने प्रेमियों का साल बना दिया. अब तक लोगों को पता था कि सलमान
खान की दूसरी बहन अलवीरा से शाहरुख खान की खूब पटती है. लेकिन जिस तरह शाहरुख सलमान की छोटी बहन अर्पिता पर ब्यार बरसा रहे हैं, वो भी सल्लू मियां के साथ उसे देख लोग
दंग भी हो गए और खुश भी हुए.
अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख-सलमान का एक दूसरे को गले लगाना
कहते हैं अंत भला तो सब भला. जिस तरह साल बीतते बीतते करण-अर्जुन का याराना दिखा था, उसी तरह साल की शुरुआत में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था.'द स्टार गिल्ड अवॉर्ड
2014' के दौरान लोगों की सांसें तब रुक गईं जब सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की तारीफ की. बदले में शाहरुख ने भी 'जय हो' कह दिया. इसी दौरान जब
शाहरुख अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुचे तो दोनों ने एक दूसरे को गले से लगा लिया. शाहरुख और सलमान के फैन्स के लिए ये किसी आई कैंडी से कम नहीं था.
आमिर खान का 'न्यूड' पोस्टर
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने उस वक्त बवाल मचा दिया जब उन्होंने अपनी फिल्म पीके का फर्स्ट लुक रिलीज किया. न्यूड आमिर को इस अंदाज में देख लोग टुकुर टुकुर देखते रह
गए.
रणवीर सिंह का कंडोम एड करना
अजी सनी लियोन की बात ही अलग है. लेकिन जब उनके कदम पर रणवीर सिंह ने भी कंडोम का विज्ञापन शुरू किया तो लोगों के लिए यह सरप्राइज ही था. क्योंकि इससे पहले भले ही
बॉलीवुड के तमाम माचो मैन फिल्मों में कितने ही बेड सीन क्यों ना करें, किसी ने भी ऐसे विज्ञापन में नजर आने की हिम्मत नहीं दिखाई थी.
श्वेता बासू प्रसाद का नाम देह व्यापार से जुड़ना
'कहानी घर घर की' के ओम और पार्वति की बिटिया श्रुति का नाम जब देह व्यापार से जुड़ा तो लोग हैरान रह गए. पहली नजर में लोगों को यकीन नहीं हुआ कि पैसों कि किल्लत के चलते 'मकड़ी' की इस जानदार कलाकार को इस धंधे में उतरना पड़ा.
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी
21 अप्रैल को रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने इटली में गुपचुप तरीके से ब्याह रचा लिया. रिसेप्शन पार्टी में भी कुछ गिने चुने लोगों को ही बुलाया गया. पूरे इवेंट से मीडिया को दूर रखने
की कोशिश की गई.
'योगिनी' ममता कुलकर्णी पर ड्रग तस्करी का आरोप
90 की दशक की सेक्स सिंबल ममता कुलकर्णी ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. उन्होंने अधायत्म का रास्ता चुन लिया था और 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिनी' नाम से किताब भी लिखी थी.
फिर जब केन्या में उनकी गिरफ्तारी की खबर आई तो लोगों को झटका लगा. क्योंकि इस 'योगिनी' को ड्रग की तस्करी के आरोप में केन्या पुलिस ने पति के साथ गिरफ्तार किया था.
प्रीति जिंटा और नेस वाडिया विवाद
प्रीति जिंटा ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर नेस वाडिया पर छेड़खानी का आरोप लगाया. मामला तब और बढ़ गया जब अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने नेस को धमकी देनी शुरू कर दी.
बकवास फिल्म है 'हैप्पी न्यू ईयर': जया बच्चन
वैसे तो इस साल जया जी ने अनाप शनाप बयानबाजी का मानो रिकॉ़र्ड ही ठोंक दिया है. लेकिन जब उन्होंने 'हैप्पी न्यू ईयर' को बकवास करार दिया तो लोग दंग रह गए. एक तो वैसे भी सुपुत्र को फिल्म मिल नहीं रही. और जो काम दे रहा है उसी की ऐसी निंदा कल डाली. खैर अभिषेक के पापा बिग बी ने माफी मांग ली और मामला रफा-दफा कर दिया.
दीपिका और क्लीवेज पर बवाल
लोगों को आश्चर्य उस वक्त भी लगा जब दीपिका पादुकोण ने एक अखबार को उनकी क्लीवेज की तस्वीरों पर टिप्पणी करने के लिए लताड़ा. आमतौर पर खुद पर होने वाली ऐसे कमेंट को
बॉलीवुड की एक्ट्रेस नजरअंदाज करती रही हैं. ऐसे में दीपिका का ये हल्ला बोल लोगों के लिए चौंकाने वाला था.
अर्जुन का खुलासा, सलमान की बहन थीं उनका पहला प्यार
अर्जुन कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि आज तक उन्होंने केवल एक ही लड़की को डेट किया. वो लड़की और कोई नहीं बल्कि सलमान खान की बहन अर्पिता थी. यही वजह
थी कि अर्जुन अर्पिता की शादी में भी नहीं नजर आए.
अनुष्का शर्मा की लिप सर्जरी
फिल्म 'पीके' के लुक के लिए अनुष्का शर्मा ने होठों की सर्जरी कराई. 'कॉफी विद करन' पर जब वह प्रकट हुईं तो लोगों को अनुष्का का लुक अटपटा सा लगा. सोशल मी़डिया पर उनकी तुलना डॉनल्ड डक से की जाने लगी थी.
टेनिस स्टार वीनस विलियम्स ने साड़ी पहन किया रैंप वॉक
अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स बेगलुरू में चैंपियंस टेनिस लीग के एक कार्यक्रम में साड़ी पहने नजर आईं. उन्होंने रैंप वॉक के दौरान दीपिका पादुकोण के गाने पर ठुमके भी लगाए.
श्रुति हसन की आपत्तिजनक तस्वीरों का लीक होना
फिल्म 'येवाडु' के सेट पर गाने की शूटिंग के दौरान श्रुति हसन की कुछ अश्लील तस्वीरें ली गईं और सोशल मीडिया पर डाल दी गईं. श्रुति ने आरोप लगाया कि फिल्ममेकरों ने ही फिल्म को हाइप दिलाने के लिए ऐसा किया_
आर्य बब्बर के बारें में मीनीषा लांबा का खुलासा
बिग बॉस-8 के दौरान मीनीषा लांबा ने दीपशिखा को यह बताया था कि आर्य बब्बर ने शो शुरू होने से पहले उन्हें फोन किया था और प्रेमी जोड़ा बनकर गेम खेलने को कहा था ताकि शो में
उनकी जीत आसान हो जाए.