दक्षिणी अमेरिका के बड़े राष्ट्रों में गिने जाने वाले ब्राजील में चल रहे वार्षिक कार्निवल में सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी.
देश के अलग-अलग हिस्सों में पार्टियों के अलावा लोगों की नजर राजधानी रियो डी जेनेरियो में होने वाले भव्य सांबा नृत्य परेड पर भी रही.
ब्राजील कार्निवल के दौरान अपनी बेखौफ जवानी से लोगों का दिल धड़काती हसीना.
कार्निवल में दुनिया भर की सुंदरियां शामिल होकर अपने हुस्न का प्रदर्शन करती हैं और लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं.
सांबा परेड में हिस्सा लेने वाले समूहों ने परेड का विषय पिछले कार्निवाल से हट कर चुना जिनमें विशेषकर ब्राजील और इसके निवासियों की प्रतिदिन की जीवनशैली का चित्रण होता था.
इस बदलाव ने उन लोगों को चकित किया जो यह कहते आए हैं कि ब्राजील के इस वार्षिकोत्सव में देश और देशवासियों से जुड़े मुद्दों और सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों को दिखाया जाता है.
जबकि ऐसे किसी भी विषय की झलक इस बार कार्निवल में नजर नहीं आई.
कार्निवल में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में राजधानी की सड़कों पर उतरकर हजारों लोगों ने नृत्य संगीत में हिस्सा लिया.
ब्राजील की मदमस्त बाला की सेक्सी अदा, कौन ना होगा फिदा.
ब्राजील कार्निवल इस तरह के हसीन नजारों के लिए मशहूर है.
ब्राजील कार्निवल के दौरान अपनी बेखौफ जवानी से लोगों का दिल धड़काती हसीना.
ब्राजील का सबसे लोकप्रिय वार्षिक सेलिब्रेशन जिसमें पूरा ब्राजील मदमस्त होकर सड़कों पर उतर आता है और जिसे देखने के लिए दुनियाभर से दर्शकगण जमा होते हैं.
जवानी की खुमारी में बल खाती एक हसीना.
ब्राजील कार्निवल के दौरान अपनी बेखौफ जवानी से लोगों का दिल धड़काती हसीना.
ब्राजील कार्निवल इस तरह के हसीन नजारों के लिए मशहूर है.
ब्राजील की मदमस्त बाला की सेक्सी अदा, कौन ना होगा फिदा.
कार्निवल में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में राजधानी की सड़कों पर उतरकर हजारों लोगों ने नृत्य संगीत में हिस्सा लिया.
जबकि ऐसे किसी भी विषय की झलक इस बार कार्निवल में नजर नहीं आई.
इस बदलाव ने उन लोगों को चकित किया जो यह कहते आए हैं कि ब्राजील के इस वार्षिकोत्सव में देश और देशवासियों से जुड़े मुद्दों और सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों को दिखाया जाता है.
सांबा परेड में हिस्सा लेने वाले समूहों ने परेड का विषय पिछले कार्निवाल से हट कर चुना जिनमें विशेषकर ब्राजील और इसके निवासियों की प्रतिदिन की जीवनशैली का चित्रण होता था.
कार्निवल में दुनिया भर की सुंदरियां शामिल होकर अपने हुस्न का प्रदर्शन करती हैं और लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं.
ब्राजील कार्निवल के दौरान अपनी बेखौफ जवानी से लोगों का दिल धड़काती हसीना.
देश के अलग-अलग हिस्सों में पार्टियों के अलावा लोगों की नजर राजधानी रियो डी जेनेरियो में होने वाले भव्य सांबा नृत्य परेड पर भी रही.
दक्षिणी अमेरिका के बड़े राष्ट्रों में गिने जाने वाले ब्राजील में चल रहे वार्षिक कार्निवल में सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी.
इसे देखने साओ पावलो शहर में लाखों लोग सडकों पर उमड पड़े.
ब्राजील में हर साल की तरह इस साल भी पांच दिवसीय रंगारंग सांबा महोत्सव शनिवार को आरंभ हो गया है.
इस कार्निवल में सांबा डांसरों ने अपने नृत्य के जलवों से सबका मन मोह लिया.
कार्निवल का आयोजन बडे ही भव्य तरीके से किया गया.
इस कार्निवल का आयोजन 18 से 21 फरवरी तक हुआ.
कार्निवल उत्सव यानी मौज, मस्ती और मसखरेपन का उत्सव.
हर साल फरवरी में होने वाले 'ब्राजील कार्निवल' के मोहक और मदमस्त दृश्यों का आनंद लेने दुनिया भर से लोग यहां आते हैं और मस्ती में डूब जाते हैं.
सिर्फ ब्राजील के ही लोग नहीं बल्कि दुनियांभर के लोग मदमस्त होकर सड़कों पर उतर आए हैं.
इस साल भी कार्निवल का वार्षिक सेलिब्रेशन शुरू हो गया है.
शानदार झांकियां, अद्भुत परिकल्पनाएं, रगं-बिरंगे परिधान, साज-सज्जा, उत्तेजक नृत्य और मोहक भाव-भंगिमाएं के कारण ब्राजील का कार्निवल दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता है.
इस कार्निवल में पुर्तगाली और स्थानीय अफ्रीकी सांस्कृतिक परंपराओं का सुंदर सामंजस्य नजर आता है.
भव्य रंगबिरंगी झांकियों के साथ-साथ सांबा नृत्यकों को देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.
18वीं शताब्दी से मनाये जाने वाले इस कार्निवल में शामिल होने लोग उन्मुक्त होकर सड़कों पर निकल आए है.
ब्राजील में कार्निवल शुरु हो गया है.
ब्राजील में एक नाव के ऊपर एक नृतकी ‘गेविओस साओ पाउलो स्कूल’ परेड के दौरान अपना मनमोहक नृत्य प्रदर्शित करती हुई.
ब्राजील का यह कार्निवल 18वीं शताब्दी से ही मनाया जाता आ रहा है, जिसमें पुर्तगाली और स्थानीय अफ्रीकी संस्कृति और परंपराओं का सुंदर सामंजस्य नजर आता है.
‘सैन डिएगो ब्राजील कार्निवल’ के दौरान रियो डि जेनेरियो की सड़कों पर गीत-संगीत, नृत्य, मस्ती, यौवन और आनंद का साम्राज्य कायम हो जाता है.
ब्राजील का सबसे लोकप्रिय वार्षिक सेलिब्रेशन जिसमें पूरा ब्राजील मदमस्त होकर सड़कों पर उतर आता है और जिसे देखने के लिए दुनियाभर से दर्शकगण जमा होते हैं.
जवानी की खुमारी में बल खाती एक हसीना.
ब्राजील कार्निवल के दौरान अपनी बेखौफ जवानी से लोगों का दिल धड़काती हसीना.
ब्राजील कार्निवल इस तरह के हसीन नजारों के लिए मशहूर है.
ब्राजील की मदमस्त बाला की सेक्सी अदा, कौन ना होगा फिदा.
कार्निवल में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में राजधानी की सड़कों पर उतरकर हजारों लोगों ने नृत्य संगीत में हिस्सा लिया.
जबकि ऐसे किसी भी विषय की झलक इस बार कार्निवल में नजर नहीं आई.
इस बदलाव ने उन लोगों को चकित किया जो यह कहते आए हैं कि ब्राजील के इस वार्षिकोत्सव में देश और देशवासियों से जुड़े मुद्दों और सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों को दिखाया जाता है.
कार्निवल में दुनिया भर की सुंदरियां शामिल होकर अपने हुस्न का प्रदर्शन करती हैं और लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं.
ब्राजील कार्निवल के दौरान अपनी बेखौफ जवानी से लोगों का दिल धड़काती हसीना.
देश के अलग-अलग हिस्सों में पार्टियों के अलावा लोगों की नजर राजधानी रियो डी जेनेरियो में होने वाले भव्य सांबा नृत्य परेड पर भी रही.
दक्षिणी अमेरिका के बड़े राष्ट्रों में गिने जाने वाले ब्राजील में चल रहे वार्षिक कार्निवल में सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी.
सांबा परेड में हिस्सा लेने वाले समूहों ने परेड का विषय पिछले कार्निवाल से हट कर चुना जिनमें विशेषकर ब्राजील और इसके निवासियों की प्रतिदिन की जीवनशैली का चित्रण होता था.