मुंबई में चल रहे एंबी वैली इंडियन ब्राइडल फैशन वीक के तीसरे दिन अंजली और अर्जुन कपूर के कलेक्शन ने रैंप पर धूम मचाई. बंगाली बाला बिपाशा बसु इस दौरान दुल्हन के जोड़े में गज़ब ढाती नजर आईं.
अभिनेत्री से पहले मॉडल रह चुकी बिपाशा बसु ने रैंप पर अपने जलवे बिखेरे और अपनी अदा से सबको प्रभावित किया. अंजली और अर्जुन कपूर दिल्ली के डिजायर्स हैं. पिछले कुछ सालों में दोनों ने साथ मिलकर फैशन जगत में खूब नाम कमाया है.
बिपाशा इस दौरान रैंप पर जरी वाले लहंगे में नजर आईं. उन्होंने लाल लहंगा पहन रखा था, जिस पर गोल्डन जरी का काम था.
अपनी फिल्म 'राज 3' के प्रमोशन के लिए ज्यादा घूमने के चलते बिपाशा बसु को कुछ दिनों पहले वायरल फीवर हो गया था, लेकिन रैंप पर उनके चेहरे की रौनक देखकर कोई नहीं कह सकता था कि बंगाली बाला अभी बीमारी से उठी हैं.
रैंप पर दुल्हन बनी बिपाशा को रीयल लाइफ में अपने जितना ही सफल जीवनसाथी चाहिए.
बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला काफी समय बाद रैंप पर नजर आईं. इस दौरान मनीषा कोइराला अपने जाने-पहचाने अंदाज में हंसती नजर आईं.
मनीषा कोइराला ने भी जरी वाली ड्रेस पहन रखी थी. मनीषा सफेद ड्रेस में नजर आईं, जिसके साथ मैचिंग ज्वेलरी ने उनकी सुंदरता में चार चांद लगाए.
इस दौरान तीसरे दिन ही आशिमा और लीना के भी कलेक्शन रैंप पर दिखाई दिए.
आशिमा और लीना की डिजायन की ये साड़ी किसी का भी मन मोह ले.
इस दौरान कई जानी-मानी मॉडल्स रैंप पर नजर आईं.
इस मॉडल ने बड़ी ही खूबसूरती और अलग तरीके से साड़ी को कैरी किया.
ब्राइडल फैशन वीक के दौरान रैंप पर सूट में नजर आईं ये मॉडल.
आशिमा और लीना की डिजायन की गई इस ड्रेस ने काफी तारीफ बटोरी.
ऑरेंज साड़ी के साथ शनील का फुल स्लीव ब्लाउज़ कॉम्बिनेशन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
सफेद रंग की इस ड्रेस को तो क्या कहने.
अंजली और अर्जुन कपूर के कलेक्शन में ब्राइड के साथ दूल्हे के लिए भी कुछ खास था.
ब्राइडल फैशन वीक में अंजली-अर्जुन कपूर के कलेक्शन में जरी का काम छाया रहा.
जितनी खूबसूरत ये शादी का जोड़ा है उतनी ही खूबसूरती से इस मॉडल ने इसे कैरी किया है.
इस दौरान रैंप पर कई जानी मानी मॉडल्स का जलवा देखने को मिला.
एंबी वैली इंडियन ब्राइडल फैशन वीक का ये तीसरा संस्करण है, इससे पहले 2010 और 2011 में ये फैशन शो हो चुका है.
अंजली-अर्जुन कपूर दिल्ली के डिजायनर्स हैं. इनका ऑफिस डिफेंस कॉलोनी में है.
अंजली-अर्जुन कपूर के कलेक्शन को जमकर सराहा गया. ब्राइडल वीक के तीसरे दिन इन दोनों डिजायनर्स ने अपने कलेक्शन से खूब वाहवाही बटोरी.
अंजली-अर्जुन कपूर द्वारा डिजायन किए गए कपड़ों के संग्रह में ज्यादातर दुल्हन के रंग-बिरंगे गाउन थे.
इस दौरान हर मॉडल मानो दुल्हन ही नजर आ रही थी.
वेडिंग कपड़ों की डिजायन के लिए अंजली-अर्जुन कपूर काफी मशहूर है.
इस दौरान पर कई जानी मानी मॉडल्स ने जलवे बिखेरे.
ब्राइडल वीक में अभी तक सोनाक्षी सिन्हा और चित्रांगदा सिंह दुल्हन के रूप में नजर आ चुकी हैं.
मुंबई में आयोजित एंबी वैली इंडिया ब्राइडल फैशन वीक 2012 के दौरान अंजली-अर्जुन की डिजाइन की हुई पोशाक पहने रैम्प पर कई जानी मानी मॉडल्स नजर आईं.
मुंबई में आयोजित एंबी वैली इंडिया ब्राइडल फैशन वीक 2012 के दौरान भारतीय डिज़ाइनर्स अंजली-अर्जुन की डिज़ाइन की हुई पोशाक पहने रैम्प पर एक मॉडल.
ब्राइडल फैशन वीक 2012 का आगाज 12 सितंबर को हुआ, 17 सितंबर तक चलने वाले इस इवेंट में भारत के जाने-माने डिजायनर्स अपना कलेक्शन पेश करेंगे.
मुंबई में आयोजित एंबी वैली इंडिया ब्राइडल फैशन वीक 2012 के दौरान भारतीय डिज़ाइनर्स अंजली-अर्जुन की डिज़ाइन की हुई पोशाक पहने रैम्प पर एक मॉडल.
इस दौरान पर कई जानी मानी मॉडल्स ने जलवे बिखेरे.
ब्राइडल फैशन वीक में अंजली-अर्जुन कपूर के कलेक्शन में जरी का काम छाया रहा.