scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम

मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 1/42
देश के सबसे बड़े जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती का जन्म 15 जनवरी, 1956 को दिल्ली में हुआ था.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 2/42
मायावती का संबंध गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव बादलपुर से है.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 3/42
इनके पिता प्रभु दास, गौतम बुद्ध नगर के ही डाक विभाग में कार्यरत थे.
Advertisement
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 4/42
दलित और आर्थिक दृष्टि से पिछड़े परिवार से संबंधित होने के बावजूद इनके अभिभावकों ने अपने बच्चों की पढ़ाई को जारी रखा.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 5/42
मायावती ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज से कला में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि की परीक्षा और वीएमएलजी कॉलेज, गाजियाबाद (मेरठ यूनिवर्सिटी) से शिक्षा स्नातक की उपाधि प्राप्त की.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 6/42
कुछ वर्षों तक वह दिल्ली के एक स्कूल में शिक्षण कार्य भी करती रहीं. लेकिन वर्ष 1977 में दलित नेता कांशीराम से मिलने के बाद मायावती ने पूर्णकालिक राजनीति में आने का निश्चय कर लिया.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 7/42
कांशीराम के नेतृत्व के अंतर्गत वह उनकी कोर टीम का हिस्सा रहीं, जब सन् 1984 में उन्होंने बसपा की स्थापना की थी.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 8/42
वर्ष 2006 में कांशीराम के निधन के बाद मायावती बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष बन गईं.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 9/42
भारतीय समाज में यह धारणा व्याप्त है कि किसी महिला की पहचान उसके पति से ही होती है, मायावती ने इस कथन को आधारहीन साबित कर दिया है.
Advertisement
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 10/42
अविवाहित होने के बावजूद आज वह सफल राजनेत्री के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 11/42
उन्होंने अपनी मजबूत छवि का निर्माण अपनी योग्यता और व्यैक्तिक विशेषताओं के बल पर किया है.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 12/42
वह एक आत्म-निर्भर महिला हैं. उनके व्यक्तित्व में आत्म-विश्वास और दृढ़ता कूट-कूट कर भरी है.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 13/42
वर्ष 1977 में दलित नेता कांशीराम से मिलने के बाद उन्होंने अध्यापन कार्य छोड़ राजनीति में आने का निश्चय कर लिया था.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 14/42
जब 1984 में कांशीराम द्वारा बहुजन समाज पार्टी(बीएसपी) का गठन किया गया. उस समय मुजफ्फरनगर जिले की कैराना लोकसभा सीट से मायावती को चुनाव लड़ाया गया.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 15/42
इसके बाद हरिद्वार और बिजनौर सीट के लिए भी मायावती को ही प्रतिनिधि बनाया गया.
Advertisement
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 16/42
पहली बार बिजनौर सीट से जीतने के बाद ही मायावती लोकसभा पहुंची थीं. वे वर्ष 1995 में राज्यसभा सदस्य भी रहीं.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 17/42
वर्ष 1995 में मायावती पहली बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं. इसके पश्चात वे दोबारा वर्ष 1997 में मुख्यमंत्री बनीं.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 18/42
वर्ष 2001 में कांशीराम ने मायावती को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 19/42
इसके बाद वर्ष 2002 में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन के साथ वह फिर मुख्यमंत्री बनीं. इस बार यह अवधि पहले की अपेक्षा थोड़ी बड़ी थी.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 20/42
वर्ष 2007 के चुनावों में बीएसपी के लिए केवल दलितों ने ही नहीं बल्कि ब्राह्मण और ठाकुरों ने भी वोट किया. इस चुनाव में सभी वर्ग के लोगों को प्रतिनिधि बनाया गया था. इन चुनावों में विजयी होने के पश्चात मायावती चौथी बार मुख्यमंत्री बनाई गईं.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 21/42
धीरे-धीरे मायावती कमजोर और दलित वर्गों का उत्थान का चेहरा बन गईं.
Advertisement
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 22/42
अपने राजनीतिक करियर के दौरान मायावती विभिन्न आरोपों का सामना करती रही हैं.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 23/42
ताज कोरिडोर केस में हुए घोटालों को लेकर मायावती सीबीआई के घेरे में आ गई थीं. सन 2003 में सीबीआई ने मायावती के घर छापा मारा जिसकी वजह से उनके पास आय से अधिक धन संपत्ति होने का पता चला.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 24/42
मायावती का जन्म दिवस हर बार ही बड़े आयोजन के रूप में मनाया जाता है. जो विवादों का कारण भी बना है. समर्थकों द्वारा नोटों का हार पहनाया जाना और गरीब लोगों की चिंता को एक तरफ कर धन का अपव्यय मायावती की छवि को धूमिल करने लगा है.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 25/42
2009 में मायावती समर्थकों ने उनके जन्मदिवस को हर वर्ष जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा भी कर दी.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 26/42
वर्ष 2007-2008 में मायावती द्वारा चुकाया गए 26 करोड़ के टैक्स ने उन्हें देश के शीर्ष बीस कर दाताओं की सूची में शामिल कर दिया था.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 27/42
मुख्यमंत्री के पास इतना धन होना कोई आम बात नहीं है. इससे पहले सीबीआई ने मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के लिए प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी, जिसके अनुसार उन्हें अपने आय के स्त्रोतों का ब्यौरा देना था.
Advertisement
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 28/42
मायावती के समर्थकों ने उनकी संपत्ति को समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई राशि और तोहफे बताया.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 29/42
मुख्यमंत्री के रूप में अपने चौथे कार्यकाल के दौरान मायावती ने जगह-जगह बौद्ध धर्म और दलित समाज से संबंधित कई मूर्तियों का निर्माण करवाया है. अपने आदर्श कांशीराम की भी एक बड़ी प्रतिमा का लोकार्पण किया है.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 30/42
मायावती के ऊपर कई पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं. इनमे पहला नाम आयरन लेडी कुमारी मायावती का है जो पत्रकार मोहमद जमील अख्तर ने लिखा.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 31/42
मायावती ने स्वयं हिंदी में मेरे संघर्षमयी जीवन और बहुजन मूवमेंट का सफरनामा तीन भागों में और A Travelogue of My struggle-ridden life and of Bahujan Samaj अंग्रेजी में दो भागों में लिखा है. दोनों ही पुस्तकें काफी चर्चित रही हैं.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 32/42
वरिष्ठ पत्रकार अजय बोस द्वारा लिखी गयी बहनजी: अ पॉलिटिकल बायोग्राफी ऑफ मायावती, मायावती से संबंधित अब तक की सर्वाधिक प्रशंसनीय पुस्तक है.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 33/42
सतीश चंद मिश्र अभी मायावती के सबसे करीबी पार्टी नेताओं में से एक हैं.
Advertisement
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 34/42
मायावती केंद्र में फिलहाल कांग्रेस नीत यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रही हैं.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 35/42
मायावती के 6 भाई एवं 2 बहनें हैं. इनका पैतृक गांव बादलपुर है जो उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित है.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 36/42
1977 में कांशीराम के संपर्क में आने के बाद उन्होंने एक पूर्ण कालिक राजनीतिज्ञ बनने का निर्णय ले लिया.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 37/42
वे अविवाहित हैं और अपने समर्थकों में 'बहनजी' के नाम से जानी जाती हैं.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 38/42
वर्ष 2007-08 के लिये 26 करोड़ रुपये के साथ मायावती सबसे ज्यादा आयकर देने वाली भारतीय राजनेता रही हैं.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 39/42
बी०ए० करने के बाद उन्होंने दिल्ली के कालिन्दी कॉलेज से एल०एल०बी० की डिग्री ली. इसके अतिरिक्त उन्होंने बी०एड० भी किया हुआ है.
Advertisement
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 40/42
उन्होंने अपनी मजबूत छवि का निर्माण अपनी योग्यता और व्यैक्तिक विशेषताओं के बल पर किया है.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 41/42
अविवाहित होने के बावजूद आज वह सफल राजनेत्री के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं.
मायावती की अनदेखी तस्वीरें | पार्क प्रेम
  • 42/42
वह एक आत्म-निर्भर महिला हैं. उनके व्यक्तित्व में आत्म-विश्वास और दृढ़ता कूट-कूट कर भरी है.
Advertisement
Advertisement