इस साल होली का त्योहार 10 मार्च को है. जिस दिन पूरा भारत रंगों के इस त्योहार में सराबोर होगा, ठीक उसी वक्त एक ग्रह वक्री से मार्गी हो रहा होगा. 10 मार्च सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर बुध ग्रह मार्गी हो जाएगा. बुध अगले 23 दिनों तक इसी अवस्था में रहने वाला है. वृष, कर्क, तुला, धनु और कुंभ राशि में धन लाभ के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं होली के दिन मार्गी होने जा रहा बुध किन राशियों के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक रहने वाला है.