मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के एक तेज गति से आ रहे टेम्पो के वहां खड़ी दो मिनी-बसों से टकरा जाने से हुई दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हो गई.
मारे गए लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे. मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर खालापुर के नजदीक यह दुर्घटना हुई.
ये दुर्घटना आधी रात के बाद तब हुई जब दुर्घटनाग्रस्त मिनी-बसों में से एक में आई तकनीकी गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए वे रुकी हुई थीं. तभी अचानक वहां तेज गति से पहुंचे सामान से लदे टेम्पो ने दोनों बसों में टक्कर मार दी.
हादसे में उस वक्त बसों में सो रहे कई यात्री मारे गए. कुछ यात्री बाहर ही बस के ठीक होने का इंतजार कर रहे थे. टक्कर लगने के बाद टेम्पो ने उन्हें रौंद दिया.
बस एक विवाह समारोह में शामिल हुए पूर्वोत्तर मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र के यात्रियों को लेकर जा रही थीं. जब दुर्घटना हुई तब बसें पुणे के लिए लौट रही थीं. दुर्घटना खालापुर गांव के नजदीक हुई.
मारे गए लोगों को टेम्पो के तेज गति से आने का कोई अंदाजा नहीं था और उनमें से ज्यादातर दुर्घटना के तुरंत बाद मौत के शिकार बन गए.