2013 में कई कारें लॉन्च हुई इनमें से कुछ तो बिल्कुल नई थी, जबकि कुछ पुराने ब्रांड्स को ही अपग्रेड करके बाजार में उतारा गया. यहां देखें इस साल लॉन्च हुई कुछ शानदार कारें.
शेवरले एंजॉय: शेवरले की एंजॉय एक एमपीवी कार (मल्टी परपज व्हीकल) है. 1248 सीसी की यह डीजल एमपीवी 18.2 KMPL का एवरेज देती है. यह एमपीवी 4000 आरपीएम पर 77.5 पीएस की अधिकतम पावर और 1750 आरपीएम पर अधिकतम 180 एनएम का टॉर्क देती है.
शेवरले क्रूज: शेवरले की क्रूज एक सेडान कार है. कार का 1998 सीसी का डीजल इंजन अधिकतम 17.3 KMPL का एवरेज देता है. 3800 आरपीएम पर यह सेडान 163.7 वीएचपी की ताकत और 2000 आरपीएम पर 380 एनएम का अधिकतम टॉर्क देती है.
फोर्ड ईको स्पोर्ट: अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड ने इस साल अपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी ईको स्पोर्ट्स को भारतीय बाजार में पेश किया. इसका 1499 सीसी का पेट्रोल इंजन अधिकतम 16.15 KMPL का एवरेज देता है.
पांच लोगों के बैठने के लिए बनी ईको स्पोर्ट कार 6300 आरपीएम पर अधिकतम 110 बीएचपी की ताकत और 4400 आरपीएम पर अधिकतम 140 एनएम का टॉर्क देती है.
होंडा सिटी: जापानी कार कंपनी होंडा ने अपनी मशहूर होंडा सिटी के नए वर्जन से पर्दा उठा दिया है. कंपनी अपनी इस 4G कार को जनवरी 2014 में बाजार में उतारने जा रही है.
होंडा अमेज: होंडा ने इस साल अपनी सबसे ज्यादा प्रतीक्षित कार अमेज को लॉन्च किया. इस कार की खासियत यह है कि यह होंडा की सबसे छोटी डीजल सेडान कार है. यह डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. कार का 1198 सीसी का इंजन 6000 आरपीएम पर अधिकतम 86.8 बीएचपी की ताकत और 4500 आरपीएम पर अधिकतम 109 एनएम का टॉर्क देता है.
हुंदई ग्रैंड आई10: हुंदई ने इस साल अपने आई10 ब्रांड को नए अवतार में पेश किया. ग्रैंड आई10 में 1197 सीसी का इंजन लगा है जो हाइवे पर 18.9 KMPL का एवरेज देता है. कार में लगा कप्पा इंजन 6000 आरपीएम पर 81.9 बीएचपी की ताकत और 4000 आरपीएम पर 113.8 एनएम का टॉर्क देता है.
मारुति सुजूकी अर्टिगा: मारुति ने इस साल अपनी अर्टिगा में कुछ बदलाव किए. इसका 1400 सीसी का K-14 इंजन अधिकतम 95 पीएस की ताकत और 130 एनएम का टॉर्क देता है. यह एलयूवी (लाइफ युटिलिटी व्हीकल) 16.02 KMPL का एवरेज देता है. इसे इनोवा के मारुति अवतार नाम से भी जाना जाता है. मारुति ने अर्टिगा का सीएनजी वर्जन भी पेश किया है.
निसान टैरेनो: निसान ने इस साल अपनी एसयूवी टैरेनो को भारतीय बाजार में पेश किया. इसका 1461 सीसी का डीजल इंजन हाइवे पर 20.5 KMPL का एवरेज देता है. 5 लोगों के बैठने की क्षमता वाली यह कार 4750 आरपीएम पर 83.8 बीएचपी की ताकत और 1900 आरपीएम पर 200 एनएम का टॉर्क देती है.
रेनो डस्टर: रेनो ने अपनी एसयूवी डस्टर को भारतीय बाजार में उतारा. यह 5 सीटर कार 13.24 KMPL की अधिकतम एवरेज देती है.
रेनो डस्टर का 1598 सीसी का पेट्रोल इंजन 5850 आरपीएम पर 102.6 बीएचपी की ताकत और 3750 आरपीएम पर 145 एनएम का टॉर्क देता है.
टाटा नैनो ईमैक्स: टाटा ने अपनी लखटकिया नैनो ब्रांड का सीएनजी अवतार पेश किया. इसका 624 सीसी का इंजन 5500 आरपीएम पर 37 बीएचपी की ताकत और 4000 आरपीएम पर 51 एनएम का टॉर्क देता है.