अभी हाल ही में मुम्बई में सूरज पंचोली, अतिया शेट्टी, कार्तिक तिवारी और नुशरत बरुचा दही हांडी सेलिब्रेट करते नजर आए. दूसरी तरफ इमरान खान और कंगना
रनोट अपनी आने वाली फिल्म 'कट्टी बट्टी' के प्रमोशन में बिजी हैं.
फैन्स के बीच सूरज हांडी तोड़ते दिखे.
सूरज और अतिया ने एक साथ कैमरे के सामने पोज दिए.
मुम्बई में दही हांडी के सेलिब्रेशन में 'प्यार का पंचनामा 2' के सितारे इशिता शर्मा, ओमकार कपूर, नुशरत बरुचा, कार्तिक तिवारी, सनी सिंह और सोनाली सहगल भी नजर आए. उनकी फिल्म इसी साल 16 अक्टूबर को रिलीज होगी.
हांडी तोड़ने में फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' के सितारे भी पीछे नहीं थे.
एक्टर टाइगर श्रॉफ भी फेस्टिव मूड में दिखे. उन्होंने भी अपने अंदाज में जन्माष्टमी मनाई.
इमरान खान और कंगना रनोट अपनी आने वाली फिल्म 'कट्टी बट्टी' के प्रमोशन करते नजर आए.
प्रमोशन के दौरान कंगना पीले और ग्रे रंग की प्रिंटेड ड्रेस में पोज देती दिखीं.
डायरेक्टर कुणाल कोहली अजमेर दरगाह पर नजर आए. 'तेरी मेरी कहानी' और 'हम तुम' जैसी कुणाल की कई फिल्में काफी पॉपुलर रही हैं.