इंडस्ट्री में इन दिनों कथित लव बर्ड्स कहे जाने वाले आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में फिल्म 'कपूर एंड संस' के प्रमोशनल इवेंट पर इस
अंदाज में नजर आए. हाल ही में आलिया भट्ट ने Hindustan Times को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि सिद्धार्थ उनकी जिंदगी में इन दिनों सबसे
करीबी शख्स हैं.
फिल्म 'कपूर एंड संस' में आलिया और सिद्धार्थ के अलावा फवाद खान भी लीड रोल अदा कर रहे हैं. फिल्म में वह सिद्धार्थ के भाई के किरदार में नजर
आएंगे. यह फिल्म 18 मार्च को रिलीज हो रही है.
आदित्य चोपड़ा की अगली फिल्म 'बेफिक्रे' में नजर आने वाले एक्टर रणवीर सिंह अपने कैपरी संग जैकेट के इस केजुअल अवतार में बेहद कूल नजर
आए.
मुंबई ऐयरपोर्ट पर एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर इस अंदाज में नजर आए. इन दिनों फरहान एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी संग अफेयर को लेकर चर्चा में
हैं.
सनी लियोन पति डैनियल वेबर और वीजे एंडी संग मुंबई के बांद्रा में इस अदांज में नजर आईं.
एक्टर मनोज बाजपेयी ऐयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स के कैमरे में कैद हो गए. मनोज बाजपेयी की उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'अलीगढ़' में उनके गे प्रोफेसर
के किरदार के लिए खूब तारीफ हो रही है.