हाल ही में सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. उन्होंने कैजुअल डार्क-ब्लू जैकेट के साथ लाइट ब्लू डेनिम पहनी थी. जल्दी ही
फिल्म 'सुल्तान' में वो एक रेसलर के रोल में नजर आएंगे.
शाहरुख खान पिछले दिनों दिल्ली में थीम पार्क 'किडजानिया' के लॉन्च पर नजर आए. वो इसे पूरे देश में एक्सपैंड करना चाहते हैं.
अनुपम खेर-किरन खेर के बेटे सिकंदर खेर की सगाई 29 जनवरी को हुई. इस फंक्शन में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जाने माने
चेहरे शामिल हुए.
सिकंदर के करीबी दोस्त अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन के साथ इस मौके पर पहुंचे.
अनिल कपूर ने भी सिकंदर की सगाई अटेंड की.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे. एक दूसरे का हाथ थामे दोनों 'मेड फॉर ईच अदर' ही लग रहे थे.
रितेश देशमुख ने भी एयरपोर्ट पर कैमरे के सामने पोज दिए.