'सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2013' के रेड कार्पेट पर पर बॉलीवुड सितारे चमके.
समारोह में कंगना ब्लैक ड्रेस में पहुंची.
श्रीदेवी, बोनी कपूर अपने पूरे परिवार के साथ इस इवेंट में शामिल हुए.
'सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग' 2013 में आठ ठीम खेलेगी, इन टीम को दो ग्रुप में बांटा गया है.
श्रीदेवी अपनी दोनों बेटियों के साथ कैमरे को पोज देती हुईं.
पूरे इवेंट में सलमान खान छाए रहे. यही नहीं सलमान ने डांस पफॉर्मेंस भी दिया.
इस मौके पर जेनेलिया डिसूजा रेड कार्पेट पर कैमरे को पोज देती हुईं.
रेड कार्पेट पर राइमा सेन कैमरे को पोज देते हुए.
CCL 2013 में मॉडल अभिनेता समीर कोचर भी पहुंचे.
सलमान खान की बहन अर्पिता भी रेड कार्पेट पर चलीं.
क्रिकेटर जयसूर्या भी इस समारोह में शामिल होने पहुंचे.
'सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2013' के रेड कार्पेट पर चित्रांगदा सिंह व्हाइट गाउन में पहुंची.
शॉर्ट ग्रीन ड्रेस में कैमरे को पोज देती बिपाशा बसु.
कैट्रीना कैफ ने 'सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2013' की ट्रॉफी के ऊपर से पर्दा हटाया.
इस समारोह में बॉलीवुड के अलावा तेलुगू, कन्नड़, मराठी, बंगाली, भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारे भी शामिल हुए.
समारोह में बॉलीवुड के अलावा भी अन्य सितारों का जलवा रहा.
इस इवेंट को आयुष्मान ,खुराना और रितेश देशमुख ने होस्ट किया.
सितारों ने समारोह की खूब रौनक बढ़ाई और डांस नंबर पर भी जमकर थिरके.
'सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2013' 9 फरवरी से 11 मार्च तक खेले जाएंगे.
अभिनेता चंकी पांडे भी CCL 2013 के रेड कार्पेट पर पहुंचे.
'सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग' के सीजन तीन में दो नई टीम मराठी और भोजपुरी को जोड़ा गया है.
ग्रुप ए में चेन्नई रिनोस, तेलुगू वॉरियरर्स, केरला स्ट्राइकरर्स और वीर मराठी है.
ग्रुप बी में कर्नाटक बुलडोजरर्स, मुंबई हीरोज, बंगाल टाइगर्स और भोजपुरी दबंग्स हैं.
तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार फिल्मों और क्रिकेट की जुगलबंदी के मौके पर मौजूद रहे.
समारोह में कैट्रीना के 'चिकनी चमेली...' के ठुमकों ने सबका खूब मनोरंजन किया.
इस इवेंट में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स ने बॉलीवुड नंबर्स पर ठुमके लगाकर जमकर तालियां बटोरीं.
इसमें बड़े स्क्रीन के साथ ही छोटे पर्दे के सितारों ने भी शिरकत की.