बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में ही ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुईं. ऐसे में उनके फैन्स के पास उनकी आनन-फानन में हो रही शादी की खबर पहुंचती है. आगे की स्लाइड्स में हम दिखाएंगे कौन सी ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुईं:
बॉलीवुड में श्रीदेवी एक मात्र एेसी सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने यह कुबूल किया था कि वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुईं. खबरें थीं कि श्रीदेवी ने जब बोनी कपूर से शादी की तो वह सात महीने से गर्भवती थीं. दोनों ने साल 1996 में शादी की और कुछ ही महीने में बेटी भी हो गई.
कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी लंबे समय से डेट कर रहे थे, लेकिन साल 2010 में अचानक ही जल्दी-जल्दी में दोनों ने एक निजी समारोह में शादी कर ली. 2011 की शुरुआत में उन्होंने बेटे होने की खबर सुनाई.
अमृता अरोड़ा ने भी अचानक शादी की घोषणा की. अमृता का बिजनेसमैन शकील लदाक के साथ अफेयर था और वह प्रेग्नेंट भी थीं.
सितारवादक अनुष्का शंकर ने तो एक बार इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बच्चों के लिए शादी करना जरूरी नहीं है. ब्रिटिश फिल्मकार जो राइट से डेटिंग के दौरान ही वह प्रेग्नेंट हुईं और उसके अगले ही महीने शादी की घोषणा की. अनुष्का ने साल 2010 में राइट के साथ शादी की थी.
सेलिना जेटली ने ब्वॉयफ्रेंड पीटर हॉग से चुपके से शादी की. हालांकि तब सेलिना ने प्रेगनेंसी की बात से इनकार किया था, लेकिन जुलाई 2011 में शादी के बाद मार्च में उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.
अभिनेत्री सारिका ने पहले से ही शादीशुदा कमल हासन से शादी की. कमल हासन के तलाक के बाद दोनों साथ रहने लगे और कुछ समय बाद ही पहले बच्चे होने की खबर दी. अपनी दूसरी बेटी अक्षरा के जन्म के भी काफी समय बाद दोनों ने शादी की, लेकिन इनकी शादी चल नहीं पाई.
जेसिका अल्बा ने हॉलीवुड फिल्म निर्माता कैश वॉरेन से मई 2009 में शादी की और एक महीने बाद जून में बच्चा होने की खबर दी.
ग्वेनेथ पैल्ट्रो का सिंगर क्रिस मार्टिन के साथ अफेयर था और वह शादी से पहले ही प्रेगनेंट हुईं. दिसंबर 2003 में उन्होंने शादी की और पांच महीने बाद ही पहले बच्चे को जन्म दिया.
जेनिफर गार्नर और बेन एफलेक ने जून 2005 में एक निजी समारोह में शादी की और छह महीने बाद दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया.
निकोल रिची ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा साल 2007 में एक टीवी में की थी. जनवरी 2008 में निकाल और उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकर जोयेल ने अपने पहले बच्चे हार्लो का स्वागत किया और दिसंबर 2010 में शादी के बंधन में बंधे.