एक्ट्रेस पूजा भट्ट और उनके पति मनीष मखीजा ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है. पूजा भट्ट ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी. इस कपल ने 2003 में शादी की थी. कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सुनने में आईं थी. लेकिन इस बार पूजा भट्ट ने ट्विटर पर यह साफतौर से कह दिया कि वह अपने पति से अलग होना चाहती हैं.
बसंत पतझड़ हो या नए साल का आगमन या फिर रिलेशनशिप- ये तीनों चीजें आपको अलग लग सकती हैं. लेकिन ग्लैमर इंडस्ट्री में ये सब गुड़गोबर है. पतझड़ की तरह जैसे जैसे कोई साल खत्म होता है, फिल्मी हस्ितयां भी अपने पुराने रिलेशनशिप के बंधनों को तोड़कर नए रिलेशनशिप धारण करती हैं. नए साल में नए रिलेशन- यही है असली बसंत. किसकी केमेस्ट्री किसके साथ अच्छी है, ये ऑन-स्क्रीन ही नहीं बल्कि अॉफ-स्क्रीन भी गौर करने वाली चीज है. कभी एटिट्यूड तो कभी ओवर पजेसिवनेस-तमाम बहाने हैं यहां ब्रेकअप के. अरे जनाब, इन ब्रेकअप पर अफसोस न करिएगा. यकीन मानिए, टूटे दिल भी यहां फिर से चुटकियों में जुड़ जाते हैं. एक झलक 2014 में हुए ब्रेकअप पर:
बिपाशा अौर हरमन
इन दाेनों सितारों के पास फिल्में हो या न हो, लेकिन कंट्रोवर्सी की कोई कमी नहीं. 2013 में ख़बरें आईं थी कि बिपाशा और हरमन एक-दूसरे के परिवार से मिल चुके हैं अौर जल्द ही शादी करने वाले हैं. वहीं, 2014 में दोनों में ब्रेकअप हो गया. एक तरफ हरमन अपनी दोस्त Olega से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं, तो दूसरी तरफ बिपाशा 'Alone' के अपने को-स्टार करण सिंह ग्रोवर के साथ मशगूल हैं.
मोना सिंह और विद्दुत जामवाल
ये जोड़ी भी काफी समय से चर्चा में थी. दोनों पार्टिज के अलावा भी साथ में डेटिंग करते देखे गए.
रितिक रोशन-सुजैन खान
13 साल की शादी और 2 बच्चों की डोर, मतभेदों के चलते दोनों का ब्रेकअप तो साल 2013 में ही हो गया था. पिछले साल दोनों के ब्रेकअप की खबर जब लोगों को मिली तो हर कोई हैरान था. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि इतना प्यार जोड़ा अलग भी हो सकता है. बहरहाल, तलाक का मामला कोर्ट में कई दिन चला. दोस्तों ने और घरवालों ने तलाक रोकने की कोशिश भी की. पर सब असफल रहे. आखिरकार साल 2014 में दोनों का अाधिकारिक रूप से तलाक हो गया.
करिश्मा कपूर और संजय कपूर
एक जमाने में बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस रहीं करिश्मा कपूर और उनके उद्योगपति हस्बेंड संजय कपूर के बीच अलगाव तो कई साल पहले हो गया था. आखिरकार साल 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.
गौहर खान और कुशाल टंडन
टीवी रिएल्टी शो बिग बॉस से शुरू हुई ये प्रेम कहानी ज्यादा लंबी नहीं चली. कहा गया कि गौहर ने कुशाल की शराब पीने की आदत से उसे छोड़ दिया. वहीं कुशाल का कहना था कि गौहर उसे हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रही थी.
नेहा धूपिया और जेम्स सिल्वेस्टर :
पिछले 3 साल से दोनों साथ-साथ थे. नेहा को वेनेजुएला का अपना ये साथी भाने भी लगा था. लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप आखिर कब तक चल पाता.
डिम्पी और राहुल महाजन
माता पिता सही कहते हैं, जिसको जाने हुए सिर्फ 4 दिन हुए हो, उसके साथ भला जिंदगी कैसे गुजारी जा सकती है. टीवी पर स्वंयवर रचाया. सेलेब्रेटी भी बन गए. पर शादी सिर्फ 4 साल चली.
तनीषा मुखर्जी- अरमान कोहली
पिछले साल 'बिग बॉस' के घर में शो के दौरान तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली एक-दूसरे के करीब आए थे. दोनों के रिश्तों ने खूब चर्चा भी बटोरी. शो के खत्म होने के बाद भी कई
कार्यक्रमों में यह जोड़ी साथ नजर आई. इसके बावजूद तनीषा हालांकि अरमान को केवल अपना सबसे अच्छा दोस्त ही बताती रहीं. कुछ समय बाद खबर सामने आई कि ये दोनों अलग हो गए हैं.