scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां

वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 1/23
वर्ष 2012 में कई जानी-मानी हस्तियों का निधन हो गया. अब इन हस्तियों की यादें ही हमारे साथ है.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 2/23
अचला सचदेव का 30 अप्रैल 2012 को पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया. अचला ने ‘वक्त’ फिल्म में बलराज साहनी की पत्नी की भूमिका निभाई थी और इससे उन्हें काफी ‍प्रसिद्धी हासिल हुई.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 3/23
26 अगस्त 2012 बॉलीवुड के वयोवृद्ध अभिनेता ए. के. हंगल का निधन हो गया था. वर्ष 1967 से हिन्दी फिल्म उद्योग का हिस्सा रहे हंगल ने लगभग 225 फिल्मों में काम किया. उन्हें फिल्म ‘परिचय’ और ‘शोले’ में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. इसके अलावा नमक हराम, शोले, शौकीन, आईना, बावर्ची जैसी फिल्मों में भी उन्होंने यादगार भूमिका निभाई.
Advertisement
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 4/23
चंद्रमा की सतह पर पहली बार कदम रखने वाले मानव नील आर्मस्ट्रांग का 26 अगस्‍त 2012 को निधन हो गया. आर्मस्ट्रांग अपोलो 11 अंतरिक्ष यान में सवार हुए थे, जो 20 जुलाई 1969 को चंद्रमा पर उतरा था. उनके साथ एक अन्य अंतरिक्षयात्री एडविन एल्ड्रिन भी थे.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 5/23
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का निधन 17 नवंबर 2012 को निधन हो गया.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 6/23
विदेश नीति मामलों में अहम भूमिका निभाने वाले तथा अमेरिका के साथ गहरे संबंधों की दिशा में काम करने वाले देश के प्रथम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र का हृदय संबंधी बीमारी के कारण 29 सितंबर 2012 को निधन हो गया.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 7/23
रुस्‍तम-ए-हिंद दारा सिंह ने 12 जुलाई, 2012 को आखिरी सांसें ली. दूरदर्शन पर प्रसारित बेहद लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में हनुमान की कालजयी भूमिका निभाने वाले अभिनेता दारा सिंह अभिनय के अलावा कुश्ती की दुनिया भी दिग्गज हस्ती थे और हिंदी फिल्म जगत में आने से पहले ही अखाड़े में विश्व के प्रमुख पहलवानों को पटखनी दे चुके थे.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 8/23
‘क्वीन ऑफ डिस्को’ के नाम से मशहूर 63 वर्षीय गायिका डोना समर की 18 मई को कैंसर से मौत हो गई. पांच बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुकीं डोना के लगातार तीन एलबम अमेरिकी बिलबोर्ड सूची में शीर्ष पर रहे. 1970 के दशक के डिस्को युग में उन्हें लास्ट डांस, बैड गर्ल्‍स और लव टू लव यू बेबी से काफी शोहरत मिली. डिस्को क्वीन का अंतिम एलबम ‘क्रायोन्स’ वर्ष 2008 में रिलीज हुआ.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 9/23
आजादी की लड़ाई से लेकर देश में गणतंत्र लागू होने जैसे लम्हों को कैमरे में कैद कर सहेजने वाली देश की पहली महिला फोटो जर्नलिस्ट होमाई व्यारावाला का 99 साल की उम्र में 16 जनवरी 2012 को निधन हो गया. होमाई ने देश की पत्रकारिता में नया आयाम जोड़ते हुए पहली सफल महिला फोटो जर्नलिस्ट की मिसाल कायम की. व्यारावाला ने भारत विभाजन से पूर्व व बाद की घटनाओं की फोटो खींची, जिससे उनकी पहचान बनी. पिछले वर्ष उनको पद्म विभूषण से सम्मानित भी किया गया था. उपनाम 'डालडा 13' था.
Advertisement
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 10/23
विख्यात हास्य कलाकार जसपाल भट्टी की 25 अक्‍टूबर को पंजाब में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जसपाल भट्टी को दूरदर्शन पर फ़्लॉप शो और उल्टा-पुल्टा कार्यक्रमों के लिए जाना जाता था. ये कार्यक्रम 1980 और 1990 के दशकों में काफ़ी लोकप्रिय थे.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 11/23
फिल्म अभिनेता जॉय मुखर्जी का 9 मार्च 2012 को मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया. जॉय टेनिस खिलाड़ी बनना चाहते थे, लेकिन अपने पिता के कहने पर अभिनय की दुनिया में आ गए. ज्यादातर वे रोमांटिक फिल्मों में नजर आए. लव इन शिमला, शागिर्द, लव इन टोक्यो, फिर वही दिल लाया हूं, एक मुसाफिर एक हसीना जैसी हिट फिल्में उन्होंने दी.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 12/23
आजाद हिंद फौज की कैप्टन लक्ष्मी सहगल का 23 जुलाई 2012 को निधन हो गया. लक्ष्मी सहगल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई थी. उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी में रानी झांसी रेजीमेंट की कमान संभाली थी.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 13/23
हालीवुड अभिनेता माइकल क्लार्क डंकन का दिल का दौरा पड़ने से लॉस एंजिल्स में 3 सितंबर 2012 को निधन गया. अमेरिका निवासी माइकल क्लार्क डंकन 54 वर्ष के थे. वर्ष 1999 में फिल्म द ग्रीन माइल में अभिनय के लिए वह ऑस्कर पुरस्कारों की श्रेणी में नामांकित हुए थे.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 14/23
प्रसिद्ध फैशन फोटोग्राफर प्रबुद्ध दासगुप्ता का दिल का दौरा पड़ने से 13 अगस्‍त 2012 को निधन हो गया.  दासगुप्ता ने अनेक फोटोग्राफी के प्रोजेक्टों को अंजाम दिया था और उन्हें देशभर में एक बेहतरीन प्रतिभा के रुप में जाना जाता था. जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा तब वह अलीबाग में एक कंपनी के लिये फोटोशूट कर रहे थे.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 15/23
18 जुलाई 2012 को बॉलीवुड के साथ इस देश ने अपना सुपस्टार खो दिया. ‘मेरे सपनों की रानी’ और ‘रूप तेरा मस्ताना...’ जैसे रोमांटिक गीतों के भावों को अपनी जज्बाती अदाकारी से जीवंत करने वाले राजेश खन्ना ने अपने जमाने में लगातार 15 हिट फिल्में देकर बालीवुड को ‘सुपर स्टार’ की परिभाषा दी थी.
Advertisement
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 16/23
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के पूर्व प्रमुख केएस सुदर्शन का  15 सितंबर को देहांत हो गया. साल 1931 में जन्मे केएस सुदर्शन साल 2000 से लेकर 2009 तक संघ के प्रमुख रहे.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 17/23
प्रख्यात बांग्ला साहित्यकार सुनील गंगोपाध्याय का निधन 23 अक्‍टूबर 2012 को हुआ. वह जितना देश में लोकप्रिय थे, उतना ही विदेश में भी जाने-पहचाने जाते थे. सुनील बांग्ला के लेखक थे, लेकिन हिंदी के पाठकों के बीच भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं थी. सुनील को उनकी बौद्धिक क्षमताओं के लिए याद किया जाता है. लेखन में जन-पक्षधरता के साथ-साथ साहित्यिक मूल्यों को कैसे बचाकर रखना है, इसकी गहरी चिंता सुनील में थी. चाहे लघुकथा हो, कविता हो, यात्रा-वृत्तांत हो, संस्मरण हो, उपन्यास हो या फिर बाल साहित्य, लेखन की हर विधा में सुनील ने हाथ आजमाया और सफल भी हुए.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 18/23
सॉफ्ट ड्रिंक 'रसना' के विज्ञापन में नजर आ चुकी बाल कलाकार तरुणी सचदेव का 15 मई 2012 को नेपाल में हुए प्लेन हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. तरुणी इस प्लेन में अपनी माँ गीता सचदेव के साथ सवार थी जो कि एयरपोर्ट पर उतरते वक्त अनियंत्रित होकर एक पहाड़ी से टकरा गया और क्रेश हो गया.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 19/23
9 सितम्बर 2012 को श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीस कुरियन का निधन हो गया. कुरियन की अगुवाई में चले ‘आपरेशन फ्लड’ के बलबूते ही भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश बना. कुरियन को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया जिनमें पद्मभूषण, पद्मविभूषण, पद्मश्री और रैमन मैग्सैसे अवार्ड भी शामिल थे. अमूल ब्रांड की कामयाबी के पीछे भी कुरियन थे.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 20/23
14 अगस्‍त 2012 को केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख का निधन हो गया है. विलासराव महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नाम था. साथ ही वो महाराष्ट्र के राजनीति में कांग्रेस के सबसे अहम सिपहसलार थे.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 21/23
मशहूर अमरीकी पॉप गायिका और फिल्म अभिनेत्री विटनी ह्यूस्टन का 48 साल की उम्र में देहांत हो गया है. अब तक की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार विटनी ह्यूस्टन ने 'बॉडीगार्ड' और 'वेटिंग टू एक्सहेल' नाम की फिल्मों में अभिनय भी किया था.
Advertisement
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 22/23
21 अक्टूबर 2012 को दुनिया को अलविदा कह गए प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा ने अपने पांच दशक के बॉलीवुड करियर में कई फिल्मों के जरिए रोमांस की नई परिभाषा गढ़ी. चोपड़ा ने भारतीय सिनेमा की सबसे सफलतम फिल्मों का निर्देशन किया.
वर्ष 2012 में जुदा हुई जानी-मानी हस्तियां
  • 23/23
सितारवादक पंडित रविशंकर का अमेरिका के सैन डियागो 12-12.2012 में निधन हो गया. वो 92 साल के थे. उन्हें गुरुवार को ही ला जोला के स्क्रिप्स मेमोरियल हॉस्पिटल में सांस की तकलीफ की शिकायत होने पर भर्ती किया गया था.
Advertisement
Advertisement