भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए बारिश से प्रभावित मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. भारत की ओर से शिखर धवन एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहे. उन्होंने 41 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वो इस मैच में अपना अर्धशतक जड़ने से महज 2 रनों से चूक गए.
रोहित शर्मा इस मैच में हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को ठोस शुरुआत दी. शर्मा 18 रन बनाकर आउट हुए.
फील्डिंग के दौरान सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक.
भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच का लुत्फ उठाने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी पहुंचे.
भारत की ओर से इशांत शर्मा थोड़े महंगे जरूर साबित हुए लेकिन उन्होंने 2 विकेट भी झटके.
पाकिस्तान की ओर से असद शफीक ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके भी निकले.
भारत-पाकिस्तान के बीच इस मैच में बारिश ने कई बार खलल डाली.
पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान अकमल के विकेट का टीम इंडिया ने जमकर जश्न मनाया. आर अश्विन ने अकमल को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने रनआउट से बचने के लिए शानदार डाइव लगाई.
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की. भुवनेश्वर ने 8 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
भारत के खिलाफ खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान अकमल ने 38 गेंदों पर 21 रनों का योगदान दिया. इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके भी जड़े.
चैंपियंस ट्रॉफी में भले ही पाकिस्तान ने भारत से पहले दोनों मैच हारे थे लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तानी समर्थकों में इस मैच को लेकर काफी उत्साह था. हालांकि पाकिस्तानी फैन्स को इस मैच में भी निराशा ही हाथ लगी.