scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार

भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 1/16
दिल्ली की AAP सरकार का पहला 'जनता दरबार' शुक्रवार को बदइंतजामी के चलते फ्लॉप हो गया.
भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 2/16
दिल्‍ली की जनता अपनी तमाम शिकायतों के साथ वहां पहुंच गए और सही इंतजाम न होने से भीड़ बेकाबू हो गई.
भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 3/16
पुलिस को बेकाबू भीड़ को संभालने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी.
Advertisement
भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 4/16
आखिर में केजरीवाल अपनी टीम के साथ सचिवालय की छत पर गए और वहां से लोगों को संबोधित किया.
भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 5/16
दिल्ली सचिवालय के सामने जमा हुई हजारों की भीड़ ने बैरिकेड तोड़ दिए जिसके बाद भारी अफरातफरी मच गई.

भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 6/16
हजारों लोग बैरीकेड तोड़कर केजरीवाल के पास आ गए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आनन-फानन में वहां से निकलना पड़ा.
भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 7/16
AAP सरकार के पहले जनता दरबार में हजारों लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे.
भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 8/16
सचिवालय के सामने जमा हुई हजारों की भीड़ ने बैरिकेड तोड़ दिए जिसके बाद भारी अफरातफरी मच गई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आनन-फानन में वहां से निकलना पड़ा.
भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 9/16
अरविंद ने माना कि उनके इंतजाम पुख्ता नहीं थे और अगली बार इस गलती को सुधारना होगा. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग उन्हें बधाई देने और हाथ मिलाने के इच्छुक थे.
Advertisement
भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 10/16
आज सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हुए इस जनता दरबार में भारी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. लोगों सुरक्षा घेरा तोड़ दिया जिसके बाद माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया.
भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 11/16
माहौल बिगड़ता देख किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल को सुरक्षा अधिकारी वहां से ले गए, हालांकि उनके मंत्री काफी देर तक वहां डटे रहे.
भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 12/16
केजरीवाल ने कहा कि जनता दरबार के इंतजामों पर वह अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करेंगे और जरूरत पड़ी तो जगह भी बदली जाएगी.
भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 13/16
भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी की लोगों को संभालना मुश्किल हो गया था.
भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 14/16
जनता दरबार में आने वालों में सबसे ज्यादा ठेके पर काम कर रहे कर्मचारी थे.
भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 15/16
केजरीवाल ने ये ऐलान किया कि वह सभी विभागों को चिट्ठी लिखकर पूछेंगे कि उनके यहां ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को परमानेंट करने में क्या समस्या है.
Advertisement
भारी भीड़ से फ्लॉप हुआ केजरीवाल का जनता दरबार
  • 16/16
लेकिन हालात कुछ ठीक होने के बाद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ दोबारा लोगों को संबोधित करने पहुंच गए. उन्होंने कहा कि फिलहाल सुरक्षा के इंतजाम ऐसे नहीं हैं कि जनसुनवाई जारी रखी जा सके. अगली बार बेहतर इंतजाम करेंगे.
Advertisement
Advertisement