scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

2014 में इन सस्‍ते मोबाइल फोन का रहा जलवा

2014 में इन सस्‍ते मोबाइल फोन का रहा जलवा
  • 1/9
सस्‍ते सामान की हर किसी की अपनी-अपनी अलग परिभाषा होती है. किसी के लिए 25 हजार का मोबाइल भी सस्‍ता है तो किसी के लिए 8 हजार का फोन महंगा हो सकता है. इसलिए हमने 5000 तक की कीमत वाले मोबाइल फोन को सस्‍ते की श्रेणी में रखा है. ऐसे बजट फोन का जलवा पूरे साल बना रहा बना रहा. ऐसे फोन की मार्केट हाइएंड फोन मार्केट से बड़ी है.
2014 में इन सस्‍ते मोबाइल फोन का रहा जलवा
  • 2/9
माइक्रोमैक्‍स एक्‍स352
भारतीय मोबाइल कंपनी माइक्रोमैस के इस फोन को आम भाषा में धांसू मोबाइल कहा जा सकता है. हालांकि यह स्‍मार्टफोन नहीं बल्‍कि एक बार फोन है. लेकिन इसमें 3000 एमएएच की धांसू बैटरी लगी है. और खास बात ये कि आप इस फोन को बैटरी चार्जर की तरह भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि आप इस फोन से अपने स्‍मार्टफोन, टैबलेट आदि को चार्ज कर सकते हैं.

इस फोन में एफएम, 2.0 ब्‍लूटूथ, 2.8 इंच की स्‍क्रीन, ऑडियो-वीडियो सपोर्ट के अलावा यूएसबी कनेक्‍टर भी लगा है. इसके अलावा आप फोन में 2 जीएसएम सिम का इस्‍तेमाल एक साथ कर सकते हैं.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 0.3 मेगापिक्‍सल
स्‍टोरेज: 156 केबी, 8 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
बैटरी: 3000 एमएएच
कीमत: करीब 1,700 रुपये

2014 में इन सस्‍ते मोबाइल फोन का रहा जलवा
  • 3/9
इंटेक्‍स एक्‍वा स्‍टाइल मिनी
भारतीय टेक्‍नोलॉजी कंपनी इंनटेक्‍स के इस फोन का नाम जरूर मिनी है, लेकिन फीचर्स के मामले यह किसी से कम नहीं है. एंड्रॉयड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाला यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है. इसमें 1 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर लगा है और स्‍क्रीन साइज भी 4 इंच का है.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 5 मेगापिक्‍सल
फ्रंट कैमरा: 0.3 मेगापिक्‍सल
रैम: 512 एमबी
स्‍टोरेज: 1.3 जीबी
बैटरी: 1400 एमएएच
कीमत: 4700
Advertisement
2014 में इन सस्‍ते मोबाइल फोन का रहा जलवा
  • 4/9
कार्बन स्‍मार्ट ए12 स्‍टार
भारतीय मोबाइल कंपनी कार्बन के इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोसेसर लगा है. 4 इंच की स्‍क्रीन साइज वाले इस फोन में एंड्राइड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्‍टम का इस्‍तेमाल किया गया है. इस स्‍मार्टफोन में आप एक साथ दो सिम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 5 मेगापिक्‍सल एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ
फ्रंट कैमरा:  0.3 मेगापिक्‍सल
रैम: 512 एमबी
स्‍टोरेज: 4 जीबीए 32 सपोर्ट
बैटरी: 1400 एमएएच
कीमत: करीब 4000 रुपये
2014 में इन सस्‍ते मोबाइल फोन का रहा जलवा
  • 5/9
सेलकॉन ए35के कैम्‍पस
भारतीय मोबाइल मेकर सेलकॉन के इस अफोर्डेबल डुअल सिम स्‍मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर  लगा है. यह एंड्रॉयड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है और इसमें 3.5 इंच की स्‍क्रीन लगी है.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 3.2 मेगापिक्‍सल फ्लैश लाइट के साथ
फ्रंट कैमरा: बीजीए कैमरा
रैम: 256 एमबी
स्‍टोरेज: 512एमबी, 32 जीबी कार्ड सपोर्ट
बैटरी: 1400 एमएचएच
कीमत: करीब 3600 रुपये
2014 में इन सस्‍ते मोबाइल फोन का रहा जलवा
  • 6/9
स्‍पाइस फायर वन एमआई-एफएक्‍स 1
भारतीय मोबाइल कंपनी स्‍पाइस का यह स्‍मार्टफोन खास है. कीमत के अलावा 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर वाले इस स्‍मार्टफोन की सबसे खास बात इसका फायरफॉक्‍स ऑपरेटिंग सिस्‍टम है. फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसमें 3.5 इंच की स्‍क्रीन लगी है.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 1.3 मेगापिक्‍सल
फ्रंट कैमरा: 0.3 मेगापिक्‍सल
रैम: 128 एमबी
स्‍टोरेज: 256 एमबी
बैटरी: 1400 एमएएच
कीमत: करीब 2000 रुपये
2014 में इन सस्‍ते मोबाइल फोन का रहा जलवा
  • 7/9
गैलेक्‍सी स्‍टार 2
सैमसंग ने गैलेक्‍सी ब्रांड के तहत स्‍टार 2 बजटफोन ग्राहकों को ध्‍यान में रखकर पेश किया. यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है और इसमें 1 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर लगा है. फोन में साढ़े तीन इंच की स्‍क्रीन है और यह 14 स्‍थानीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.

फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 2 मेगापिक्‍सल
फ्रंट कैमरा: वीजीए
रैम:  512 एमबी
स्‍टोरेज: 4 जीबी
बैटरी: 1300 एमएएच
कीमत: करीब 4500 रुपये

2014 में इन सस्‍ते मोबाइल फोन का रहा जलवा
  • 8/9
नोकिया आशा 230
नोकिया के भरोसे के साथ आशा सीरीज के इस स्‍मार्टफोन में 2.8 इंच की डिस्‍प्‍ले लगी है. 320 मेगाहर्ट्ज के प्रोससर के साथ ही इसमें डुअल सिम सपोर्ट व फेसबुक, ट्विटर, लाइन और व्‍हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया फीचर्स भी हैं.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 1.3 मेगापिक्‍सल
फ्रंट कैमरा: नहीं है
रैम:  64 एमबी
स्‍टोरेज: 7 जीबी क्‍लाउड फ्री, 32 जीबी एक्‍सपेंडेबल
बैटरी:  1020 एमएएच
कीमत: करीब 4000 रुपये
2014 में इन सस्‍ते मोबाइल फोन का रहा जलवा
  • 9/9
लावा आइरिस 410
भारतीय मोबाइल कंपनी लावा ने अपने आइरिस ब्रांड के तहत एंड्रॉयड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्‍टम से लैस यह स्‍मार्टफोन पेश किया. 4 इंच डिस्‍प्‍ले वाले इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोससर लगाया गया है.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 3 मेगापिक्‍सल
फ्रंट कैमरा: वी‍जीए
रैम:  512 एमबी
स्‍टोरेज: 4 जीबी
बैटरी:  1500 एमएएच
कीमत: करीब 4300 रुपये
Advertisement
Advertisement
Advertisement