जाने-माने लेखक चेतन भगत ने 'माइंड रॉक्स यूथ समिट 2013' में अपने जीवन की तीन गलतियां और तीन सफलताओं पर चर्चा की थी. आइए आज (22 अप्रैल, 1974) उनके जन्मदिन पर जानें ये बातें:
चेतन भगत ने कहा कि मेरी असली सफलता यही है कि मैंने अपने पैशन को हकीकत में तब्दील कर दिया.
चेतन भगत ने अपनी तीन 'गुड मिस्टेक्स' के बारे में बताया.
माइंड रॉक्स में श्रोताओं को संबोधित करते चेतन भगत.
चेतन भगत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को दिशा देने के लिए बेहद जरूरी हैं.
माइंड रॉक्स में भाग लेने पहुंचे प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम की याद के तौर पर बैग दिया गया.
'माइंड रॉक्स यूथ समिट 2013' में भाग लेने वालों की काफी भीड़ उमड़ी.
'माइंड रॉक्स यूथ समिट 2013' में भाग लेने पहुंचे कोलकाता के युवा.
चेतन भगत इंडिया टुडे मैगजीन की एडिटर इन चीफ कावेरी बामजाई और हेडलाइंस टुडे की एंडर पद्मजा जोशी के साथ.
'माइंड रॉक्स यूथ समिट 2013' में चेतन भगत को सुनते युवा.
चेतन भगत के प्रश्नों का प्रतिक्रिया जाहिर करते वे युवा, जिन्होंने माइंड रॉक्स में भाग लिया.