scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये हैं बच्‍चों के पसंदीदा खिलौने...

ये हैं बच्‍चों के पसंदीदा खिलौने...
  • 1/13
यूं तो बच्‍चों के खिलौने के पिटारे में गुड़िया और गुड्डे से लेकर क्रिकेट और बेसबॉल के बैट तक सभी शामिल होते हैं, लेकिन इनमें भी कुछ खिलौने ऐसे होते हैं जो उन्‍हें सबसे अधिक पसंद होते हैं. इटली के फोटोग्राफर गैब्रिएल गैलिबैरती ने 50 देशों का सफर कर ऐसे ही नन्‍हें-मुन्‍नों की उनके पसंदीदा खिलौने के साथ तस्‍वीरें ली हैं. इन तस्‍वीरों में बच्‍चों की मुस्‍कान और चेहरे पर खुशी हर अंतर को मिटा देती है. अपनी ट्वॉय स्‍टोरी बुक में गैलिबैरती ने सभी 54 तस्‍वीरों को शामिल किया है.
ये हैं बच्‍चों के पसंदीदा खिलौने...
  • 2/13
यह तस्‍वीर स्‍वीडन में रहने वाली आठ साल की टिया की है. टिया को अपनी गुड़िया-गुड्डे और उसके छोटे से घर के साथ खेलना सबसे अधिक पसंद है.
ये हैं बच्‍चों के पसंदीदा खिलौने...
  • 3/13
यह तस्‍वरी चार साल के चिवा की है. चिवा से गैलिबैरती की मुलाकात मालवा में हुई. चिवा को सॉफ्ट ट्वॉय और अपने डायनासोर से खूब प्‍यार है.
Advertisement
ये हैं बच्‍चों के पसंदीदा खिलौने...
  • 4/13
पांच साल के पॉवेल को खिलौनों में सिर्फ बंदूक से प्‍यार है. यूक्रेन के इस 5 साल पॉवेल के पास तरह-तरह के खिलौने वाली बंदूक का कलेक्‍शन है.
ये हैं बच्‍चों के पसंदीदा खिलौने...
  • 5/13
को‍स्‍टारिका की रहने वाली तीन साल की नाया को किचन-किचन खेलना पसंद है. वह अपने खिलौनों में खाना पकाती है और फिर अपने गुड्डे-गुड़‍ियों को खिलाती है.
ये हैं बच्‍चों के पसंदीदा खिलौने...
  • 6/13
अलास्‍का के निको को पजल खिलौने और जोड़ने-तोड़ने वाले खिलौने पसंद हैं. निको पांच साल का है.
ये हैं बच्‍चों के पसंदीदा खिलौने...
  • 7/13
कनाडा की रहने वाली 6 साल की लॉरेन अपनी गुड़िया को हर रोज वैसे ही कपड़े पहनाती है, जैसा वह खुद पहनती है.
ये हैं बच्‍चों के पसंदीदा खिलौने...
  • 8/13
पांच साल के शोतारो को अभी से बेसबॉल का शौक है. वह पढ़ाई के बाद खाली समय में अपने दोस्‍तों के साथ बेसबॉल खेलता रहता है. जापान में रहने वाले शोतारो बेसबॉल प्‍लेयर बनना चाहता है.
ये हैं बच्‍चों के पसंदीदा खिलौने...
  • 9/13
जाम्बिया की मौडी की खुशी उसके चेहरे पर साफ दिखती है. मौडी को रंग-बिरंगे और चमकीले चश्‍मे खूब भाते हैं.
Advertisement
ये हैं बच्‍चों के पसंदीदा खिलौने...
  • 10/13
अपनी ट्वॉय स्‍टोरी बुक में गैलिबैरती लिखते हैं, 'खिलौने सिर्फ चेहरे पर मुस्‍कान नहीं बिखेरती हैं. यह उस दुनिया को भी दिखाती हैं, जिसमें उस बच्‍चे का जन्‍म हुआ है.' तीन साल के इस कोलोराडो के बच्‍चे इनिया को संगीत का शौक है, जो उसके खिलौनों से साफ जाहिर है.
ये हैं बच्‍चों के पसंदीदा खिलौने...
  • 11/13
लेबनान के ताहा के पास खिलौने के नाम पर सिर्फ एक कार है और यह हमेशा उसके पास होता है. चार साल का ताहा अपने इस खिलौने को अपने पास रखकर सोता है.
ये हैं बच्‍चों के पसंदीदा खिलौने...
  • 12/13
नॉर्वे के माइकल (5 साल) को पाइरेट की तरह सजना अच्‍छा लगता है. उसके पास प्‍लास्टिक के छोटे-छोटे पाइरेट कैरेक्‍टर का सेट भी है, जो उसका सबसे फेवरेट पासटाईम है.
ये हैं बच्‍चों के पसंदीदा खिलौने...
  • 13/13
स्‍वीट्जरलैंड के जूलियस के पास ढ़ेर सारे खिलौने हैं. खास बात यह है कि ये सभी उसके फेवरेट हैं. जूलियस तीन साल का है.
Advertisement
Advertisement