हॉलीवुड सितारों ने कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में जमकर मस्ती की. सितारों ने इंस्टाग्राम पर मस्ती भरे पलों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में काइली, सेलेना गोमेज और केंडल.
इस तस्वीर में काइली जेनर अपनी बहन केंडल जेनर के साथ नजर आ रहीं हैं. साथ में मशहूर गायक सेलेना गोमेज भी हैं.
इस तस्वीर में
केंडल जेनर अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं.
अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी पोस्ट की.
वेनेसा हजेंस ने इस सेल्फी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया.
म्यूजिक फेस्टिवल में सिंगर कैटी पेरी इस सफेद ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहीं हैं.
रुमर और स्काउट विलिस पोज देते हुए. दोनों ही बहनों ने बेहद ही आकर्षक ड्रेस पहनी थी.
सुपरमॉडल ऐलेजेंड्रा एम्ब्रोसियो अपनी कुछ दोस्तों के साथ जमकर डांस करते हुए.
अभिनेत्री पेरिस हिल्टन अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ काफी खुश नजर आ रहीं थीं.
एक्टर जेरे लेटो लंबे बालों और काले चश्मे में गजब के स्मार्ट लग रहे थे.
कैटी पेरी अपने दोस्त के साथ गुनगुनी धूप का आनंद लेते नजर आईं.
बेयोंस और उनके पति जे जेड के सरप्राइज परफॉरमेंस ने समारोह में आए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.