कलर्स चैनल ने डांस रियल्टी शो 'झलक दिखला जा- 7' लॉन्च कर दिया है. इस बार भी इसमें 12 नए प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इन प्रतिभागियों में टीवी कलाकार से लेकर गायक तक शामिल हैं. 'झलक दिखला जा' सात जून से शुरू हो रहा है. तस्वीरों में देखें कौन-कौन से कंटेस्टेंट इस सीजन में लेंगे हिस्सा.
इस शो के जज माधुरी दीक्षित, करण जौहर और रेमो होंगे.
रणवीर शौरी शो को होस्ट करेंगे.
शो में टीवी एक्ट्रेस मोनी रॉय कोरियोग्राफर पुनीत के साथ नजर आएंगी.
एक्टर सोफी चौधरी दीपक के साथ मंच पर थिरकती नजर आएंगी.
कृतिका कामरा, कोरियोग्राफर सैवियो के साथ झलक के स्टेज पर नजर आएंगी.
कॉमेडियन कीकू शर्मा कोरियोग्राफर क्रुति के साथ मंच पर आग लगाएंगे. कीकू हाल ही में 'नच बलिए सीजन 6' में अपनी पत्नी के साथ नजर आए थे.
पूजा बोस के साथ कोरियाग्राफर रजित थिरकेंगे.
बाल कलाकार अक्षत की कोरियोग्राफर वैष्णवी हैं. वैष्णवी डीआईडी लिटिल मास्टर की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं.
वीजे एंडी ने हाल ही में रिएलिटी शो बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया था और अब वह कोरियोग्राफर भाविनी के साथ डांस करते नजर आएंगे.
एक्टर पूरब कोहली के साथ कोरियोग्राफर मोहीना नजर आएंगी.
क्रिकेटर श्रीसंत कोरियोग्राफर स्नेहा के साथ डांस करते दिखेंगे.
गायक सुखविंदर सिंह कोरियाग्राफर भावना के साथ थिरकेंगे.
शक्ति मोहन कोरियाग्राफर तुषार कालिया के साथ 'झलक...' के मंच पर नजर आएंगी. शक्ति डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' की विनर रह चुकी हैं.
टीवी कलाकार करण टैकर कोरियोग्राफर सुचित्रा के साथ डांस करेंगे.
इस शो में माधुरी दीक्षित, करण जौहर और रेमो के साथ चौथी जज 'डांसिंग विद द स्टार्स' की विजेता मकसिम होंगी.
रणवीर शौरी के साथ मंच पर दृष्टि धामी भी नजर आएंगी.