दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना को देखते हुए महाराष्ट्र के मुंबई सहित अन्य शहरों में होने वाले गणेश विसर्जन उत्सव के अवसर पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
कई मंडलों द्वारा शाडू की मिट्टी से बनी गणेश मूर्ति की स्थापना की गई है और इकोफ्रेंडली सजावट की गई है.
मुंबई के ठाणे में इस साल विभिन्न गणपति मंडलों द्वारा पूजा के दौरान पर्यावरण की सुरक्षा का ध्यान रखा गया है.
साल में एक बार आने वाले गणेश उत्सव के दौरान भक्त अपनी सारी परेशानियों को दूर करने के लिए गणपति की आराधना करते हैं.
भारतीय परंपरा के अनुसार कोई भी पूजा तभी सफल मानी जाती है जब सबसे पहले गणेश जी की आराधना की जाए.
दिल्ली में गणपति विसर्जन के दौरान सड़क पर जाम लग गया.
गणपति विसर्जन के मौके पर भावुक लोगों ने 'गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ... गाया'.
दिल्ली में गणपति विसर्जन के लिए तट की ओर जाते लोग.
राजधानी दिल्ली में गणपति की प्रतिमा को विदाई देते लोग.
महाराष्ट्र सहित देश के अन्य हिस्सों में भी गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
गणपति के विदाई के दौरान भक्तगण पूरे मस्ती और श्रद्धा में डूबे हुए नजर आते हैं.
इस अवसर पर सुरक्षा के भी काफी तगड़े इंतजाम किए जाते हैं.
मुंबई में पिछले 10 दिनों से चले आ रहे गणेश उत्सव के दौरान लाखों की संख्या में भक्त गणपति के दर्शन करने पहुंचते हैं.
मुंबई के लालबाग के राजा की महिमा अपरंपार है. सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद यहां पूरी होती है.
लालबाग के राजा को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों के संख्या में भक्त पहुंचे.
शिल्पा शेट्टी का कहना है गणपति से अभी तक मैंने जो भी मांगा है उन्होंने मुझे दिया है.
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने माता पिता के साथ गणपति के दर्शन करने पहुंची.
लालबाग के दरबार के अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ पहुंची.
गायक सोनू निगम ने भी गणपति की आराधना की.
अमिताभ को जब भी मौका मिलता है वह सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए चले जाते हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और गायक शंकर महादेवन भी लालबाग के राजा के दरबार में पहुंचे.
अभिनेत्री बिपाश बसु ने भी गणेश उत्सव के दौरान गणपति की आराधना की.
दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना को देखते हुए महाराष्ट्र के मुंबई सहित अन्य शहरों में होने वाले गणेश विसर्जन उत्सव के अवसर पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दिल्ली में हुए बम विस्फोट से सबक लेते हुए और 11 सितम्बर को गणेश विसर्जन उत्सव को देखते हुए पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें सुरक्षा की समीक्षा की गई.