चुनाव प्रचार के लिए मेघालय पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का रॉकस्टार लुक सामने आया.
कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी सफेद कुर्ता पजामा छोड़कर जींस टीशर्ट पहने मॉडल लुक में नजर आए. कांग्रेस ने मेघालय में अपने चुनाव का बिगुल बड़े ही सुरीले अंदाज में बजाया है.
राहुल गांधी मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वे मंगलवार 30 जनवरी को मेघालय पहुंचे.
दरअसल देश में सबसे ज्यादा म्यूजिकल बैंड मेघालय में ही है.
इसी के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने एक म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया, जिसका शीर्षक ‘सेलिब्रेशन ऑफ पीस’दिया गया.
यह कार्यक्रम शिलांग में आयोजित किया गया, जिसमें जगह-जगह से लोग हिस्सा लेने आए.
राहुल ने मेघालय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकताओं से मुलाकात की.
म्यूजिकल कॉन्सर्ट में जाने से पहले राहुल शिलॉन्ग के बाजार में भी घूमे.
बाजार में घूमते हुए राहुल गांधी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
राहुल ने न सिर्फ लोगों से मुलाकात की बल्कि उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले टिकटों के आवंटन को लेकर 100 से ज्यादा सदस्यों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करने की सलाह दी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के लोगों को 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को कहा.