scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये हैं मोदी सरकार के 'विवादजादे'

ये हैं मोदी सरकार के 'विवादजादे'
  • 1/10
स्मृति जुबिन ईरानी मोदी सरकार की सबसे चर्चित मंत्री हैं. कभी डिग्री विवाद, तो कभी इनके बयानों के तीर हमेशा इनकी टीआरपी हाई रखते हैं.
ये हैं मोदी सरकार के 'विवादजादे'
  • 2/10
बीजेपी की नवनियुक्त मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हाल ही में विवादित बयान दे डाला कि आप रामजादो की सरकार बनाएंगे या ...... की. इस मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक खूब हंगामा बरपा.
ये हैं मोदी सरकार के 'विवादजादे'
  • 3/10
राजनाथ सिंह देश के गृहमंत्री हैं. उनकी आवाज यूं तो खूब सुनाई देती है लेकिन पिछले दिनों उन्होंने चुप्पी साध ली जब उनके बेटे पंकज सिंह पर दलाली के आरोप लगे और उनका टिकट काट लिया गया.
Advertisement
ये हैं मोदी सरकार के 'विवादजादे'
  • 4/10
नजमा हेपतुल्ला ने यह बयान देकर खलबली मचा दी कि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू है. इस मसले पर जब खूब बवाल हुआ, तो उन्होंने कहा कि मैंने हिंदू नहीं हिंदी कहा था जो अरबी में हिंदुस्तानी लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
ये हैं मोदी सरकार के 'विवादजादे'
  • 5/10
जेपी नड्डा पर एम्स के जांच अधिकारी को हटवाने के लिए पैरवी करने का आरोप लगा. इस मुद्दे पर केजरीवाल ने उनकी नियुक्ति का मुखर विरोध किया.
ये हैं मोदी सरकार के 'विवादजादे'
  • 6/10
राजस्थान के युवा मंत्री निहालचंद मेघवाल पर रेप का गंभीर आरोप लगा.
ये हैं मोदी सरकार के 'विवादजादे'
  • 7/10
रामशंकर कठेरिया भी स्मृति ईरानी के पद चिन्हों पर चलते हुए मंत्री बनने के बाद डिग्री विवाद में फंस गए. कठेरिया पर फर्जी डिग्री पेश करने का आरोप है.
ये हैं मोदी सरकार के 'विवादजादे'
  • 8/10
गिरिराज सिंह अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. मंत्री बनने के बाद जो ताजा बयान उन्होंने गिराया है. वह है, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को मायावी राक्षस कहना.
ये हैं मोदी सरकार के 'विवादजादे'
  • 9/10
देश के पूर्व रेलमंत्री सदानंद गौड़ा के सुपुत्र पर कथित तौर पर रेप के आरोप लगे. गौड़ा हालांकि बेटे के लिए बचाव की मुद्रा में दिखे लेकिन अपनी कुर्सी नहीं बचा पाएं.
Advertisement
ये हैं मोदी सरकार के 'विवादजादे'
  • 10/10
अरुण जेटली यूं तो बहुत शानदार स्पीकर हैं लेकिन वित्त मंत्री के तौर पर उन्हें लोगों को जवाब देना भारी पड़ रहा है. पिछले दिनों राम जेठमलानी ने काला धन मुद्दे पर जेटली को घेरा, तो वित्तमंत्री बंगले झांकने लगे.
Advertisement
Advertisement