बॉलीवुड अदाकाराओं को अब तक आपने ड्रेस के मामले में हॉलीवुड एक्ट्रेसिस को कॉपी करते हुए देखा होगा. लेकिन बॉलीवुड की
ये अदाकाराएं कई बार एक जैसी ड्रेस में भी देखी गईं हैं. आइए देखें कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहने एक जैसे कपड़े.
बॉलीवुड की स्टाइलिश दीवा यानी की दीपिका पादुकोण एक इवेंट में हूबहू वैसी ही ड्रेस में देखीं गई जो शिल्पा शेट्टी एक इवेंट में पहन
चुकी थीं.
एक बार फिर दीपिका वो साड़ी पहने नजर आईं जिसे सोनम कपूर पहले पहन चुकीं थी. यह कहना गलत नहीं होगा कि दीपिका सोनम के स्टाइल
को फॉलो करती हैं.
दीपिका एक अवॉर्ड फंक्शन में इस गोल्डन ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नजर आईं, लेकिन श्रद्धा कपूर उनकी इस ड्रेस से इतनी इंप्रेस हुईं कि उन्होंने
ऐसी ही एक ड्रेस में फोटोशूट करवा लिया.
एक बात तो माननी पड़ेगी कि दीपिका और कटरीना की च्वाइस एक जैसी है. सिर्फ लव अफेयर को लेकर नहीं बल्कि कपड़ों को लेकर भी.
बॉलीवुड की डस्की क्वीन लारा दत्ता और बिपाशा बसु भी एक जैसी वन पीस ड्रेस में नजर आईं. लेकिन दोनों में से बिपाशा ने इस ड्रेस को बखूबी कैरी
किया.
एक जैसी ड्रेस, दो एक्ट्रेसिस, दोनों में बेहतर कौन?, यकीनन अमृता.
प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर उस ड्रेस में नजर आईं जिसे रानी मुखर्जी पहले पहनी चुकीं थी. लेकिन यह तो मानना पड़ेगा कि यह आउटफिट
प्रियंका पर ज्यादा बेहतर नजर आया.
इन एक्ट्रेस के ड्रेस स्टाइल को देखकर यही कह सकते हैं 'सेम पिंच'.
एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो और प्रियंका चोपड़ा दोनों अदाकाराएं इंटरनेशनल ब्रांड 'सैल्वाटोर फरागामो' की ड्रेस में नजर आईं. एक जैसा
आउटफिट इन अदाकाराओं पर खूब फबा.
प्रियंका द्वारा अवॉर्ड इवेंट पर पहने गए ट्यूब गाउन को एक्ट्रेस उर्वशी ने भी अपने वॉर्डरोब में जगह दी, लेकिन यह ड्रेस स्टाइल प्रियंका पर ज्यादा
सूट की.