scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

4 भारतीय जिनके यहां महामारी में छप्पर फाड़कर बरसा पैसा, कमाए अरबों रुपये

Vaccine
  • 1/7

कोरोना की वजह से एक तरफ जहां दुनियाभर में लाखों लोगों की जान चली गई. वहीं, महामारी की वजह से कई लोगों की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के 50 डॉक्टर, वैज्ञानिक और स्वास्थ्य क्षेत्र के उद्यमी महामारी के दौरान नए अरबपति (अमेरिकी डॉलर में) बने हैं. इनमें 28 चीन के हैं और 4 भारत के. आइए जानते हैं इनमें से प्रमुख लोगों के बारे में-

Indian Notes
  • 2/7

फोर्ब्स के मुताबिक, महामारी की वजह से भारत के इन चार लोगों की संपत्ति में अरबों रुपये का इजाफा हुआ है. ये लोग हैं- 

-प्रेमचंद गोधा, नेट वर्थ: 10,000 करोड़ रुपये
दवा कंपनी Ipca Labs के चेयरमैन. कोरोना की वजह से Hyroxychloroquine दवा की मांग बढ़ी और संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ.

-राजेंद्र अग्रवाल- नेट वर्थ: 9,559 करोड़ रुपये, बनवारीलाल बावरी- नेट वर्थ: 9,559 करोड़ रुपये, गिरधारीलाल बावरी- नेट वर्थ: 9,559 करोड़ रुपये
इन तीनों भाइयों ने 1986 में जयपुर में दवा कंपनी Macleods Pharmaceuticals की स्थापना की थी. कंपनी टीबी, अस्थमा, डायबीटिज सहित अन्य बीमारियों की दवा बनाती है. राजेंद्र अग्रवाल डॉक्टर भी हैं.

(फोटो में प्रेमचंद गोधा, Credit- Milind Shelte)

Vaccine
  • 3/7

महामारी की वजह से नए अरबपति बने 50 लोगों में से आधे से अधिक (28) चीन के हैं. इन नए अरबपति लोगों में सबसे प्रमुख बायोएनटेक के को-फाउंडर ऊर साहिन और मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बन्सेल शामिल हैं. बायोएनटेक ने फाइजर कंपनी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन तैयार की. फाइजर और मॉडर्ना दोनों ही कंपनी की वैक्सीन सफल घोषित हो चुकी है.

Advertisement
ugur sahin
  • 4/7

महामारी के दौरान ही बायोएनटेक के को-फाउंडर ऊर साहिन 30,883 करोड़ रुपये के मालिक बन गए. फाइजर के साथ पार्टनरशिप के बाद बायोएनटेक के शेयर के दाम 160 फीसदी बढ़ चुके हैं.  
 

Corona
  • 5/7

वहीं, मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बन्सेल की संपत्ति 30,147 करोड़ रुपये की हो चुकी है. मॉडर्ना अमेरिका की कंपनी है और फ्रांस के नागरिक स्टीफन बन्सेल 2011 में कंपनी के सीईओ बने थे. महामारी के दौरान ही स्टीफन बन्सेल पहली बार मार्च महीने में अरबपति (अमेरिकी डॉलर में) बने. तब कंपनी के शेयर के दाम में 550 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और उन्होंने करीब 10 लाख शेयर बेच दिए थे.

Corona
  • 6/7

चीन की कंपनी शेनझेन कंगटाई बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स में 24 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली युआन लिपिंग की संपत्ति में भी भारी इजाफा हुआ है. जून में पति से तलाक के बाद युआन की कुल संपत्ति 30,147 करोड़ रुपये की हो गई. इसकी वजह से युआन कनाडा की सबसे अमीर महिला भी बन गईं. 

Vaccine
  • 7/7

चीन के कॉन्टेक मेडिकल सिस्टम्स के अध्यक्ष हू कुन भी इस साल अरबपति बने. उनकी संपत्ति 28,677 करोड़ रुपये की हो गई. यह कंपनी हॉस्पिटल के लिए उपकरण बनाती है.

Advertisement
Advertisement