मुंबई में आयोजित हुए क्रेडाइ रियल एस्टेट अवॉर्ड्स में 'हीरोइन' करीना कपूर ने अपने परफॉर्मेंस से स्टेज हिलाकर रख दिया.
करीना कपूर ने अपनी फिल्मों के सुपरहिट गानों पर डांस करके खूब वाहवाही बटोरी.
आइटम क्वीन मलाइका अरोड़ा खान ने अपने मशहूर आइटम सॉन्ग 'अनारकली डिस्को चली' पर खूब तालियां बटोरी.
रियल एस्टेट अवॉर्ड्स में मलाइका अरोड़ा खान ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.
एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी रियल एस्टेट अवॉर्ड्स में स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस दी.
हॉट एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने रियल एस्टेट अवॉर्ड्स में खूबसूरत परफॉर्मेंस देकर दर्शकों की वाहवाही बटोरी.
रियल एस्टेट अवॉर्ड्स में समीरा रेड्डी ने अपने परफॉर्मेंस से स्टेज ही लूट लिया.
गायक मोहित चौहान ने अपने कुछ बेहतरीन नगमों से शाम रंगीन बना दी.
रियल एस्टेट अवॉर्डस में पहुंची हॉट समीरा रेड्डी.
बमन ईरानी और आयुष्मान खुराना ने रियल एस्टेट अवॉर्ड्स की मेजबानी की.
मलाइका ने 'अनारकली डिस्को चली' के साथ ही कुछ अन्य गानों पर भी डांस किया.
मलाइका ने अपनी अदा से समरोह में सबका मन मोह लिया.
क्रेडाइ रियल स्टेट अवार्ड समारोह के दौरान स्टेज पर परफॉर्म करती मलाइका.
मलाइका ने अपने ठुमकों से समां बांध दिया.
फिल्मों में आइटम नंबर का तड़का लगाने वाली मलाइका ने इस समारोह में चार चांद लगा दिए.
क्रेडाइ रियल स्टेट अवार्ड समारोह के दौरान स्टेज पर परफॉर्म करती मलाइका अरोड़ा खान.
फोटोग्राफरों को पोज देती मलाइका अरोड़ा खान.
क्रेडाइ रियल स्टेट अवार्ड समारोह में शिरकत करने पहुंची मलाइका अरोड़ा खान.
फिल्म 'विक्की डोनर' से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना भी जमकर थिरके.
नेहा ने भी अपने जमकर ठुमके लगाए.
समारोह के दौरान कार्यक्रम प्रस्तुत करती नेहा धूपिया.
मुंबई में आयोजित हुए क्रेडाइ रियल एस्टेट अवॉर्ड्स में नेहा धूपिया.
समीरा रेड्डी भी कहां पीछे रहने वाली थी.
मुंबई में आयोजित हुए क्रेडाइ रियल एस्टेट अवॉर्ड्स में करीना कपूर.
करीना की फिल्म 'हीरोइन' जल्द ही रिलीज होने वाली है.
क्रेडाइ रियल स्टेट अवार्ड समारोह के दौरान डांस करती करीना कपूर.
समारोह में करीना ने अपने ठुमकों से हलचल मचा दी.
करीना ने अपने जोरदार डांस से सबका मन मोह लिया.
क्रेडाइ रियल स्टेट अवार्ड समारोह में प्रस्तुती देती करीना कपूर.
करीना की इस अदा का तो हर कोई दीवाना हो गया.
करीना को स्टेज पर परफॉर्म करते देख लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली.