भारतीय क्रिकेट स्टार मनोज तिवारी ने लंबे समय से उनकी प्रेमिका रहीं सुष्मिता रॉय के साथ शादी कर ली.
भारत के लिए आठ एकदिवसीय और तीन ट्वेंटी-20 मैच खेल चुके तिवारी ने गुरुवार को हावड़ा कंट्री क्लब में रॉय के साथ सात फेरे लिए.
सालों से बंगाल रणजी टीम के सदस्य तिवारी और रॉय की मुलाकात सात साल पहले एक साझा दोस्त के माध्यम से हुई थी और तब से ही दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था.
तिवारी का अंतर्राष्ट्रीय करियर चोट के कारण प्रभावित रहा है. अब देखना यह है कि रॉय के उनकी जिंदगी में आने के बाद उनकी किस्मत क्या रंग लाती है?