दक्षिण भारतीय अभिनेत्री डेजी शाह ने बॉलीवुड में कदम रखने के लिए थामा है आइटम सॉंग का दामन.
दक्षिण भारत की फिल्मों में नाम कमाने के बाद एक और हसीना करने वाली है बॉलीवुड में धमाका.
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री डेजी शाह ने बॉलीवुड में कदम रखने के लिए थामा है आइटम सॉंग का दामन.
इस आइटम सॉंग के बोल हैं 'डेंजर है लैला...'
फुरसत के पल बिताती हुईं डेजी शाह.
तो फिर हो जाइए 'ब्लडी इश्क' में डेजी शाह के हॉट अवतार के लिए तैयार.
गाने में डेजी शाह के आसपास कई कोरस डांसर भी मौजूद हैं.
गोल्डन कलर का बूट पहने डेजी शाह अपने कपड़ों और अंदाज से लोगों को लुभा ही लेंगी.
गौर करने वाली बात है कि हालिया दिनों में कई दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में हिट फिल्में दी है.
काले लिबास में डेजी शाह का यह अंदाज फिल्म को प्रमोशन तो दे ही जाएगा.
इस गाने का नृत्य निर्देशन किया है गणेश आचार्य ने.
मुंबई के साकीनाका में इस गाने की रिकॉर्डिंग की गई.
फिल्म के एक गाने का आइटम सॉंग की रिकॉर्डिंग की गई.
फिल्म 'ब्लडी इश्क' में एक आइटम सॉंग के जरिए डेजी शाह हिंदी फिल्मों में एंट्री ले रही हैं.
दक्षिण की एक और अभिनेत्री बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है.
इस फिल्म में आकाश, शिल्पा आनंद और तृप्ता पराशर जैसे नए कलाकार नजर आएंगे.
'डेंजर है लैला...' वाले बोल के गाने को कोरियोग्राफ जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने किया है.
फिल्म 'ब्लडी इश्क' का निर्देशन अरूप दत्ता ने किया है.
यह आइटम नंबर रोमांटिक थ्रीलर फिल्म 'ब्लडी इश्क' में नजर आएगा.
इस आइटम सॉंग को सुनिधि चौहान ने गाया है.
डेजी शाह की माने तो गाने के बोल जबरदस्त हैं और इसकी शूटिंग के दौरान उन्हें खासा मजा आया.
डेजी शाह ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं अपने इस हॉट अवतार को दिखाने में कामयाब रही.
आइटम सॉंग के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाली डेजी का मानना है कि आजकल इन गानों को दर्शक खासा पसंद करते हैं.