भारत के सबसे बड़े दुश्मन और 1993 मुंबई बम धमाके के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान के कराची में दिल का दौरा पड़ने की खबर है. फिलहाल उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. कहा यह भी जा रहा है कि वो वेंटिलेटर पर है. हालांकि दाऊद के पारिवारिक सूत्रों ने उसके दिल का दौरा पड़ने की खबर को खारिज किया है हम आपको बता रहे हैं कि कौन- कौन है दाऊद के परिवार में.
आप दाऊद इब्राहिम के बारे में तो जानते होंगे लेकिन उनके परिवार के बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है. क्योंकि उसने परिवार को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा. तो हम आपको बता रहे हैं कौन कौन है दाऊद के परिवार में.
डॉन की पत्नी का नाम मेहजबीन उर्फ जुबीना जरीन है.
दाऊद और जुबीना के चार बच्चे थे. तीन बेटियां माहरुख, माहरीन और मारिया वहीं एक बेटा है जिसका नाम मोइन है. बेटी मारिया की साल 1998 में मौत हो गई थी.
डॉन की सबसे बड़ी बेटी है माहरुख है जिसके पति का नाम जुनैद है.
माहरुख की शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियादांद के बेटे से हुई.
जुनैद अपनी पत्नी और डॉन दाऊद इब्राहिम की बड़ी बेटी माहरुख के साथ.
दाऊद की बड़ी बेटी के पति क्रिकेटर मियांदाद के बेटे जुनैद हैं.
दाऊद का बड़ा दामाद जुनैद अपनी बीवी और दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख के साथ.
डॉन की दूसरी बेटी है माहरीन.
माहरीन की शादी अयूब से हुई है.
माहरीन के पति अमेरिका में बिजनेस मैन हैं.
ये है दाऊद का इकलौते बेटा मोइन.