समाजसेवी अन्ना हजारे और उनकी टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया है.
अन्ना हजारे और टीम अन्ना शुक्रवार को शाम पांच बजे अनशन समाप्त करेंगे.
टीम अन्ना ने साथ ही 'राजनीतिक विकल्प' बनाने को लेकर जनता का विचार जानने की बात भी कही.
टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और गोपाल राय 25 जुलाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं.
स्वयं अन्ना हजारे भी 29 जुलाई से अनशन पर हैं.
अन्ना हजारे ने गुरुवार को कहा कि वे और उनके सहयोगी शुक्रवार को अनशन समाप्त करेंगे.
अन्ना हजारे ने कहा कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही.
अन्ना हजारे ने कहा कि सरकार जनलोकपाल विधेयक पारित करने की इच्छुक नहीं है.
अन्ना हजारे ने लोगों से पूछा कि क्या वे राजनीतिक विकल्प चाहते हैं? इस पर भीड़ ने कहा, 'हां, हां.'
इसके बाद अन्ना हजारे ने कहा, 'राजनीतिक विकल्प देने का समय आ गया है. इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन केवल उन्हीं लोगों को संसद जाना चाहिए जो देश से प्यार करते हैं और साफ-सुथरी पृष्ठभूमि के हैं.'
अन्ना हजारे ने कहा कि वे व्यवस्था से नहीं जुड़ेंगे, लेकिन इसे बाहर से समर्थन देंगे.
राजनीतिक विकल्प बनने के लिए अन्ना हजारे ने 6.5 लाख ग्राम सभाओं या ग्राम परिषद के माध्यम से जनमत संग्रह कराने का प्रस्ताव रखा.
अन्ना हजारे ने कहा, 'यदि चार लाख ग्राम सभा हमारा समर्थन करते हैं, तो हम विकल्प दे सकते हैं.'
समाजसेवी अन्ना हजारे ने राजनीतिक विकल्प बनने का प्रस्ताव रखते हुए जनता से कई सवाल किए. इनमें कुछ सवाल इस प्रकार हैं: जो देश से प्यार करते हैं और समाज की सेवा करना चाहते हैं, केवल वे ही निर्वाचित हों, ऐसे उम्मीदवारों के चयन के लिए क्या मापदंड होना चाहिए?
अन्ना ने पूछा, यदि कोई गलत या भ्रष्ट व्यक्ति निर्वाचित हो जाता है तो क्या हो और इस पर कैसे रोक लगाई जाए?
अन्ना ने सवाल किया, उनके साथ क्या हो जो निर्वाचन के बाद भ्रष्ट हो जाते हैं?
अन्ना हजारे ने पूछा कि राजनीतिक विकल्प बनने का हमारा उद्देश्य व्यवस्था बदलना है, न कि नियम. यह कैसे सुनिश्चित किया जाए?
अन्ना ने सवाल किया कि यह कैसे सुनिश्चित किया जाए कि लोग पैसों के लालच के बगैर मतदान करें?
बुजुर्ग समाजसेवी ने पूछा कि चुनाव लड़ने के लिए पैसे कहां से आएंगे और हमारे चुनाव अनुदान में पारदर्शिता कैसे लाई जाए?
अन्ना हजारे ने अपने समर्थकों से इन सवालों के जवाब दो से तीन दिन के भीतर मांगे हैं.
अन्ना हजारे ने गुरुवार को एलान किया कि कल यानी शुक्रवार की शाम 5 बजे अनशन तोड़ दिया जाएगा.
अन्ना हजारे ने कहा है कि मैं न चुनाव लड़ूंगा और न ही किसी पार्टी का हिस्सा बनूंगा.. किसी राजनीतिक विकल्प को समर्थन दूंगा.
टीम अन्ना के पिछले नौ दिन से आमरण अनशन पर बैठे तीन सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता गुरुवार को बढ़ गई.
आंदोलन समाप्त करने के लिए सरकार की ओर से कोई संकेत न मिलने पर कार्यकर्ताओं ने आगे की कार्रवाई के बारे में विचार विमर्श किया.
अब टीम के समर्थन में बॉलीबुड के स्टार अनुपम खेर भी शामिल हो गये है. गुरुवार को को अनुपम ने जंतर-मंतर पर पहुंचकर अन्ना हजारे समेत टीम से अनशन तोड़ने की अपील की.
स्वास्थ्य बिगड़ने के बावजूद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय ने अस्पताल जाने से मना कर दिया है.
हजारे के अनशन का गुरुवार को पांचवा दिन है. उन्होंने केजरीवाल, सिसोदिया और राय तथा किरण बेदी के साथ सुबह चर्चा की.
जंतर मंतर पर चल रहे आंदोलन के दौरान गुरुवार सुबह करीब 500 लोग थे लेकिन 11 बज कर करीब 30 मिनट तक कोई भी अनशनरत कार्यकर्ता मंच पर नहीं आया.
हजारे के अनशन का गुरुवार को पांचवा दिन है. उन्होंने केजरीवाल, सिसोदिया और राय तथा किरण बेदी के साथ सुबह चर्चा की.
टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि तीनों बार बार कह रहे हैं कि वह यहां अपना बलिदान देने के लिए हैं.