scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day

अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 1/30
समाजसेवी अन्ना हजारे और उनकी टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया है.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 2/30
अन्‍ना हजारे और टीम अन्‍ना शुक्रवार को शाम पांच बजे अनशन समाप्त करेंगे.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 3/30
टीम अन्‍ना ने साथ ही 'राजनीतिक विकल्प' बनाने को लेकर जनता का विचार जानने की बात भी कही.
Advertisement
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 4/30
टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और गोपाल राय 25 जुलाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 5/30
स्वयं अन्ना हजारे भी 29 जुलाई से अनशन पर हैं.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 6/30
अन्ना हजारे ने गुरुवार को कहा कि वे और उनके सहयोगी शुक्रवार को अनशन समाप्त करेंगे.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 7/30
अन्‍ना हजारे ने कहा कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 8/30
अन्‍ना हजारे ने कहा कि सरकार जनलोकपाल विधेयक पारित करने की इच्छुक नहीं है.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 9/30
अन्‍ना हजारे ने लोगों से पूछा कि क्या वे राजनीतिक विकल्प चाहते हैं? इस पर भीड़ ने कहा, 'हां, हां.'
Advertisement
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 10/30
इसके बाद अन्ना हजारे ने कहा, 'राजनीतिक विकल्प देने का समय आ गया है. इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन केवल उन्हीं लोगों को संसद जाना चाहिए जो देश से प्यार करते हैं और साफ-सुथरी पृष्ठभूमि के हैं.'
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 11/30
अन्ना हजारे ने कहा कि वे व्यवस्था से नहीं जुड़ेंगे, लेकिन इसे बाहर से समर्थन देंगे.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 12/30
राजनीतिक विकल्प बनने के लिए अन्‍ना हजारे ने 6.5 लाख ग्राम सभाओं या ग्राम परिषद के माध्यम से जनमत संग्रह कराने का प्रस्ताव रखा.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 13/30
अन्‍ना हजारे ने कहा, 'यदि चार लाख ग्राम सभा हमारा समर्थन करते हैं, तो हम विकल्प दे सकते हैं.'
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 14/30
समाजसेवी अन्ना हजारे ने राजनीतिक विकल्प बनने का प्रस्ताव रखते हुए जनता से कई सवाल किए. इनमें कुछ सवाल इस प्रकार हैं: जो देश से प्यार करते हैं और समाज की सेवा करना चाहते हैं, केवल वे ही निर्वाचित हों, ऐसे उम्मीदवारों के चयन के लिए क्या मापदंड होना चाहिए?
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 15/30
अन्‍ना ने पूछा, यदि कोई गलत या भ्रष्ट व्यक्ति निर्वाचित हो जाता है तो क्या हो और इस पर कैसे रोक लगाई जाए?
Advertisement
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 16/30
अन्‍ना ने सवाल किया, उनके साथ क्या हो जो निर्वाचन के बाद भ्रष्ट हो जाते हैं?
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 17/30
अन्‍ना हजारे ने पूछा कि राजनीतिक विकल्प बनने का हमारा उद्देश्य व्यवस्था बदलना है, न कि नियम. यह कैसे सुनिश्चित किया जाए?
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 18/30
अन्‍ना ने सवाल किया कि यह कैसे सुनिश्चित किया जाए कि लोग पैसों के लालच के बगैर मतदान करें?
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 19/30
बुजुर्ग समाजसेवी ने पूछा कि चुनाव लड़ने के लिए पैसे कहां से आएंगे और हमारे चुनाव अनुदान में पारदर्शिता कैसे लाई जाए?
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 20/30
अन्ना हजारे ने अपने समर्थकों से इन सवालों के जवाब दो से तीन दिन के भीतर मांगे हैं.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 21/30
अन्‍ना हजारे ने गुरुवार को एलान किया कि कल यानी शुक्रवार की शाम 5 बजे अनशन तोड़ दिया जाएगा.
Advertisement
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 22/30
अन्ना हजारे ने कहा है कि मैं न चुनाव लड़ूंगा और न ही किसी पार्टी का हिस्सा बनूंगा.. किसी राजनीतिक विकल्प को समर्थन दूंगा.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 23/30
टीम अन्ना के पिछले नौ दिन से आमरण अनशन पर बैठे तीन सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता गुरुवार को बढ़ गई.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 24/30
आंदोलन समाप्त करने के लिए सरकार की ओर से कोई संकेत न मिलने पर कार्यकर्ताओं ने आगे की कार्रवाई के बारे में विचार विमर्श किया.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 25/30
अब टीम के समर्थन में बॉलीबुड के स्‍टार अनुपम खेर भी शामिल हो गये है. गुरुवार को को अनुपम ने जंतर-मंतर पर पहुंचकर अन्‍ना हजारे समेत टीम से अनशन तोड़ने की अपील की.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 26/30
स्वास्थ्य बिगड़ने के बावजूद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय ने अस्पताल जाने से मना कर दिया है.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 27/30
हजारे के अनशन का गुरुवार को पांचवा दिन है. उन्होंने केजरीवाल, सिसोदिया और राय तथा किरण बेदी के साथ सुबह चर्चा की.
Advertisement
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 28/30
जंतर मंतर पर चल रहे आंदोलन के दौरान गुरुवार सुबह करीब 500 लोग थे लेकिन 11 बज कर करीब 30 मिनट तक कोई भी अनशनरत कार्यकर्ता मंच पर नहीं आया.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 29/30
हजारे के अनशन का गुरुवार को पांचवा दिन है. उन्होंने केजरीवाल, सिसोदिया और राय तथा किरण बेदी के साथ सुबह चर्चा की.
अनशन के 9वें दिन की तस्वीरें | फोटो: 8th Day
  • 30/30
टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि तीनों बार बार कह रहे हैं कि वह यहां अपना बलिदान देने के लिए हैं.
Advertisement
Advertisement