कैंसर से निपटने के लिए युवराज सिंह फाउंडेशन की पहल ‘यूवीकैन’ के लांच के मौके पर युवराज ने कहा, 'यह फख्र की बात है कि बीसीसीआई ने मेरा नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा है. उम्मीद है कि इस बार मुझे यह पुरस्कार मिल जाएगा.' बीसीसीआई और खेल मंत्रालय के बीच अर्जुन पुरस्कार नामांकन की आखिरी तारीख को लेकर गलतफहमी पैदा हो गई थी.
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइट, फेसबुक पर कहा है कि देश में रीढ़ विहीन नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. ममता ने फेसबुक पर जारी अपने इस बयान में देश में बढ़ रहे इस रुझान के खिलाफ खड़े होने की युवाओं से आग्रह भी किया है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में खेल को अलविदा कह चुके राहुल द्रविड़ को राजीव गांधी खेल रत्न और विश्व कप के 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' युवराज सिंह को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित किया है.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अम्बुमणि रामदास के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में शनिवार को जमानती वारंट जारी किया. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश तलवंत सिह ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वह रामदास को 20 जुलाई को अगली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश करे.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के दबाव के आगे झुकते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेतृत्व ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को हटाने का फैसला किया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक गौड़ा की जगह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और येदियुरप्पा के खास जगदीश शेट्टर को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
राजधानी दिल्ली में चलने वाली एयरपोर्ट मेट्रो लाइन रविवार से बंद हो जाएगी. रिलायंस ने शहरी विकास मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपकर बताया है कि रूट पर करीब 250 जगह खामियां हैं.
मुंबई के सीएसटी स्टेशन से बच्चा चुराने वाले चोर को पकड़ लिया गया है. हरिद्वार पुलिस ने उस बच्ची चोर को पकड़ने का दावा किया है जो 10 जून को बच्ची चुराकर ट्रेन से फरार हो गया था. इस चोर का नाम राजू बताया जा रहा है.
टीम इंडिया के माही यानी महेन्द्र सिंह धोनी का शनिवार 7 जुलाई को उनके प्रशंसकों ने बड़े ही धूम-धाम से जन्मदिन मनाया.
धोनी पर अपनी टिप्पणी से पलटी खाते हुए वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि धोनी सफल कप्तानों में से एक हैं.