दीपिका पादुकोण जल्द बिग बॉस के घर एंट्री करने जा रही हैं. जी हां! आपने सही पढ़ा, लेकिन दीपिका 'बिग बॉस' के घर 'एक दिन की बिग बॉस'
के तौर पर एंट्री करेंगी. यानी एक दिन के लिए दीपिका बिग बॉस बनकर घरवालों को दिशा निर्देश देती नजर आएंगी.
बिग बॉस में दीपिका अपनी आने वाली फिल्म 'तमाशा' के प्रमोशन के लिए आएंगी लेकिन रणबीर ने इस शो में ना आने का फैसला लिया है. जाहिर सी
बात है रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ के एक्स(सलमान खान) का सामना नहीं करना चाहेंगे. क्योंकि अनिल कपूर की दिवाली पार्टी में सलमान पहले
ही रणबीर कपूर को नजरअंदाज कर चुके हैं.
दीपिका बिग बॉस के घर प्रिंस, अमन और ऋषभ को मार्शल आर्ट को एक टास्क को अंजाम देने के लिए कहेंगी.
घर के लड़के दीपिका पादुकोण को इंप्रेस करने के लिए और टास्क जीतने के लिए हर वो कोशिश करते नजर आएंगे जो वह कर सकते हैं.
दीपिका, रिमी सेन को उनका मेकअप हटाने और उसके बदले में लग्जरी बजट पाने का ऑफर देगी लेकिन रिमी मेकअप हटाने से साफ इंकार कर देंगी.
दीपिका घर वालों से अलविदा लेकर सलमान खान संग अपनी फिल्म 'तमाशा' को प्रमोट करती नजर आएंगी.
दीपिका और रणबीर स्टारर फिल्म 'तमाशा' 27 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
दीपिका और सलमान खान यह स्पेशल एपिसोड यकीनन बिग बॉस लवर्स के लिए एक शानदार एंटरटेनमेंट साबित होगा.