बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकीं दीपिका पादुकोण ना सिर्फ अपने फिल्मों से फैन्स का दिल जीत रही हैं बल्कि उनके स्टाइलिश अंदाज से भी यकीनन उनकी फैन ब्रिगेड में इजाफा हुआ है. दीपिका आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए अपने दिलकश अंदाज में तस्वीरें शेयर करती हैं. ड्रेस से लेकर
हेयर डू तक हर चीज में दीपिका इन दिनों कमाल लग रही हैं.
गोल्डन शिमर स्कर्ट के साथ स्ट्राइप शर्ट का कंबीनेशन शानदार है. फिल्म बाजीराव के प्रमोशन के लिए दीपिका मुंबई में इस अंदाज में नजर आईं.
रणवीर संग लखनऊ में फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के प्रमोशन के लिए दीपिका पादुकोण शरारा ड्रेस स्टाइल में खूब फब रही हैं.
दीपिका की ड्रेसिंग सेंस के अलावा उनके हेयरस्टाइल्स भी काबिले तारीफ है. पेंसिल स्कर्ट और क्रोप टॉप संग हाई बन स्टाइल मे दीपिका का जवाब नहीं.
दीपिका ने खुद अपने इस स्टाइल के बारे में लिखा है क्लासी से कूल. और वाकई दीपिका इस फंकी प्रिंट सेमी फॉर्मल ड्रेस में कूल लग रही हैं.
मिर्ची अवॉर्ड्स में दीपिका के इस साड़ी स्टाइल ने सबको अट्रैक्ट किया. वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल दीपिका दोनों ही तरह के स्टाइल्स को बखूबी कैरी करती
हैं
इंडो वेस्टर्न लुक में दीपिका पादुकोण के एंटीक ईयररिंग्स शानदार नजर आ रहे हैं.
एक्सपेरिमेंट लुक में दीपिका का यह लुक आपको कैसा लगा?
दीपिका पादुकोण का यह साड़ी स्टाइल इन दिनों खूब चर्चा में हैं. साड़ी संग पोंचू स्टाइल का यह ट्रेंड वाकई हट के है.
ऑफ शॉल्डर ड्रेस में दीपिका कमाल लग रही हैं. दीपिका इस लुक में बाजीराव के प्रमोशन के दौरान नजर आईं थीं.
इन दिनों फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए खूब वाहवाही बंटोर रहीं दीपिका के फिल्म में अदायगी के साथ साथ उनके लुक्स की भी खूब सराहना हो
रही है. सिर्फ स्क्रीन ही नहीं दीपिका ऑफ स्क्रीन भी सबका दिल जीत रही हैं.
इस साल दीपिका की वॉर्डरोब में सबसे ज्यादा शायद रिप्ड जींस ही होंगी. दीपिका हाल ही में कई इवेंट्स में ज्यादातर रिप्ड जीन्स स्टाइल में ही नजर
आईं.