दिलकश अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को 'एफएचएच' पत्रिका द्वारा कराए गए एक सर्वे में दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुना गया. दीपिका एफएचएम पत्रिका के नए संस्करण में नजर आएंगी.
उन्होंने बुधवार को पत्रिका के उस संस्करण को लॉन्च किया, जिस पर उनकी छवि है. पत्रिका में दीपिका के अलावा 100 अन्य आकर्षक युवतियों को सूचीबद्ध किया गया है.
दीपिका का मानना है कि इस सर्वे का उनकी शारीरिक बनावट से कुछ लेना-देना नहीं है और वह इस मुकाम पर सिर्फ अपने काम की वजह से पहुंची हैं. दीपिका ने कहा, 'मेरे ख्याल से यह मेरे उस काम का नतीजा है, जिसे मैंने किया. मुझे नहीं लगता कि इसका मेरी शारीरिक बनावट से कुछ लेना-देना है. मेरा यह भी मानना है कि आप जो फिल्में करते हैं, वह उन उत्पाद के विज्ञापनों का नतीजा होती हैं, जो आप करते हैं.'
पापुलर मॉडल ने भी टॉप 100 सेक्सी वुमेन की लिस्ट में जगह बनाई.
अंजना सुखानी भी इवेंट में पहुंची.
कैमरे को पोज देती एक्ट्रेस नेहा शर्मा कैमरे को पोज देते हुए.
बिग बॉस की कंटेस्टेंट और सलमान खान की फेवरेट एली अवराम भी इस इवेंट में शामिल हुईं.
इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की.
इस इवेंट में फैशन जगत के कई जाने-माने चेहरों ने शिरकत की.