scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये हैं आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के चेहरे

ये हैं आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के चेहरे
  • 1/9
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की है. दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को भारी मतों से जिताया है. जीत इतनी बड़ी है कि जनता को संबोध‍ित करते हुए केजरीवाल भी बोल कि इस जीत से डर भी लग रहा है.

पार्टी की इस जीत के पीछे दिल्ली की जनता के अलावा कई चेहरे भी हैं, जिन्होंने पार्टी के लिए पूरा दम लगा दिया. आगे की स्लाइड्स में देख‍िए पार्टी के ऐसे प्रमुख चेहरे:

ये हैं आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के चेहरे
  • 2/9
आम आदमी पार्टी की जीत के पीछे सबसे बड़ा चेहरा अरविंद केजरीवाल का है. उन्होंने न केवल सकारात्मक राजनीति की शुरुआत की, बल्क‍ि दिल्ली की जनता के लिए अपनी 49 दिन की सरकार में काम भी करके दिखाया. भारत में सूचना अधिकार के आंदोलन को जमीनी स्तर पर सक्रिय बनाने, सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने और सबसे गरीब नागरिकों को भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सशक्त बनाने के लिए उन्हें वर्ष 2006 में रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
ये हैं आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के चेहरे
  • 3/9
आम आदमी पार्टी के लिए आशीष खेतान ने भी जमकर मेहनत की. आज भी पार्टी दफ्तर के बाहर लोगों को जब संबोधन करने के लिए अरविंद केजरीवाल बाहर निकले तो उन्होंने आशीष खेतान का जिक्र किया. इसके पहल पार्टी का मैनिफस्टो जारी करते हुए भी केजरीवाल ने कहा था कि आशीष खेतान ने पूरे मैनिफेस्टो को सर्वे करके तैयार किया है.
Advertisement
ये हैं आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के चेहरे
  • 4/9
पटपड़गंज से जीते मनीष सिसोदिया हमेशा से केजरीवाल टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. आम आदमी पार्टी की 49 दिन की सरकार में मनीष श‍िक्षा मंत्री थे.
ये हैं आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के चेहरे
  • 5/9
आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरों में योगेंद्र यादव का भी नाम आता है.
ये हैं आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के चेहरे
  • 6/9
कुमार विश्वास अन्ना आंदोलन के समय से अरविंद केजरीवाल के साथ है. पार्टी बनने के बाद भी यह प्रमुख चेहरा रहे हैं. हालांकि अपने कई भाषण से कुमार विवाद में भी रहे हैं.
ये हैं आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के चेहरे
  • 7/9
दिलीप पांडे को भी आम आदमी पार्टी का प्रमुख चेहरा कहना गलत नहीं होगा.
ये हैं आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के चेहरे
  • 8/9
आतिशी मर्लिना प्रवक्ता के तौर पर मजबूती से मीडिया के सामने पार्टी का पक्ष रखती रहीं.
ये हैं आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के चेहरे
  • 9/9
इन सबके अलावा पार्टी से जुड़ा हर सदस्य इस जीत के पीछे अहम रोल है. खुद केजरीवाल कहते हैं कि यह जीत किसी एक चेहरे की नहीं बल्क‍ि सबकी है, आम आदमी की है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement