scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

खाना-दवाई-महिलाओं की अगुवाई! देखें CAA का अनूठा विरोध

खाना-दवाई-महिलाओं की अगुवाई! देखें CAA का अनूठा विरोध
  • 1/8
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली, लखनऊ, मेरठ, बिजनौर जैसे कई शहरों में ये प्रदर्शन हिंसक भी हुआ, जिसपर सुर्खियां बनी. इसी हिंसा का सरकार, राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं और आम जनता से CAA-NRC पर अफवाह ना मानने की बात कह रहे हैं. लेकिन इससे इतर कई ऐसे क्षेत्र भी हैं, जहां बीते कई दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन जारी है, जो सुर्खियों से परे है. इनमें से एक है दिल्ली के शाहीन बाग क्षेत्र में जारी प्रदर्शन. (फोटो: प्रदर्शन वाली जगह पर खाना खाते प्रदर्शनकारी, रॉयटर्स)
खाना-दवाई-महिलाओं की अगुवाई! देखें CAA का अनूठा विरोध
  • 2/8
दिल्ली के शाहीन बाग क्षेत्र में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ बीते कई दिनों से प्रदर्शन जारी है, यहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो रहा है. हजारों की संख्या में महिलाएं, युवा, बुजुर्ग प्रदर्शनकारी 24 घंटे इस क्षेत्र में डटे हुए हैं. खास बात ये है कि प्रदर्शनकारियों में अधिकतर संख्या महिलाओं की ही है. (प्रदर्शन वाले क्षेत्र में काम करती वॉलेंटियर, फोटो रॉयटर्स)
खाना-दवाई-महिलाओं की अगुवाई! देखें CAA का अनूठा विरोध
  • 3/8
उत्तर प्रदेश के नोएडा से कालिंदी कुंज होते हुए सरिता विहार जाने वाले रास्ते पर करीब एक किमी. तक के रास्ते में प्रदर्शनकारी बैठे हुए हैं. शाहीन बाग के क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने दोनों तरफ से रास्ते को बंद किया हुआ है. यहां प्रदर्शनकारी सुबह से रातभर बैठते हैं, CAA-NRC पर अपनी बात कहते हैं सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी होती है. लेकिन सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से.
Advertisement
खाना-दवाई-महिलाओं की अगुवाई! देखें CAA का अनूठा विरोध
  • 4/8
जिस इलाके में ये प्रदर्शन हो रहा है, वह मुस्लिम बहुल इलाका है. इस प्रदर्शन के लिए कई तरह की व्यवस्था की गई हैं, जिसमें 100 से अधिक वॉलेंटियर शामिल हैं. जो प्रदर्शनकारियों को खाने-पीने का सामान, उनके बैठने-रहने की व्यवस्था देखते हैं, ताकि प्रदर्शनकारियों को किसी तरह की परेशानी ना हो. (नमाज़ पढ़ते प्रदर्शनकारी, फोटो: रॉयटर्स)
खाना-दवाई-महिलाओं की अगुवाई! देखें CAA का अनूठा विरोध
  • 5/8
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने जिस हाईवे पर जाम लगाया हुआ है, वह नोएडा-दिल्ली-फरीदाबाद को जोड़ता है. यानी तीन राज्यों को जोड़ने का काम करता है. ( प्रदर्शन की वजह से बंद किया गया है रास्ता, फोटो: गूगलमैप)
खाना-दवाई-महिलाओं की अगुवाई! देखें CAA का अनूठा विरोध
  • 6/8
बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ दिल्ली के जामिया में जो विरोध प्रदर्शन हुआ था, उस वक्त काफी हिंसा हो गई थी. जामिया यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ विरोध, जामियानगर इलाके में फैल गया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बस को जलाने का काम किया, गाड़ियों में तोड़फोड़ की. जामिया नगर इलाके के बाद दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में भी हिंसा हुई थी.
खाना-दवाई-महिलाओं की अगुवाई! देखें CAA का अनूठा विरोध
  • 7/8
दिल्ली से शुरू हुआ CAA का विरोध धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों में भी फैल गया. उत्तर प्रदेश, बिहार समेत दक्षिण के भी कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई, कई शहरों में इंटरनेट भी बंद किया गया. बता दें कि देशभर में अभी तक प्रदर्शन के बीच 20 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है.

खाना-दवाई-महिलाओं की अगुवाई! देखें CAA का अनूठा विरोध
  • 8/8
प्रदर्शनकारियों के लिए इस दौरान खाना, दवाई, फर्स्ट एड की व्यवस्था भी की गई है. जो वॉलेंटियर पूरी व्यवस्था को देख रहे हैं, उनकी शिफ्ट में बांटा गया है. ताकि वॉलेंटियर 24 घंटे तक प्रदर्शन वाली जगह पर मौजूद रहे और कोई परेशानी खड़ी ना हो.
Advertisement
Advertisement