नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली, लखनऊ, मेरठ, बिजनौर जैसे कई शहरों में ये प्रदर्शन हिंसक भी हुआ, जिसपर सुर्खियां बनी. इसी हिंसा का सरकार, राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं और आम जनता से CAA-NRC पर अफवाह ना मानने की बात कह रहे हैं. लेकिन इससे इतर कई ऐसे क्षेत्र भी हैं, जहां बीते कई दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन जारी है, जो सुर्खियों से परे है. इनमें से एक है दिल्ली के शाहीन बाग क्षेत्र में जारी प्रदर्शन. (फोटो: प्रदर्शन वाली जगह पर खाना खाते प्रदर्शनकारी, रॉयटर्स)