scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज

देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 1/29
'देसी ब्वॉयज' लंदन में मंदी के दौर में नौकरी गंवा चुके दो दोस्तों सिक्योरिटी गार्ड जैरी यानी अक्षय कुमार और इन्वेस्टमेंट बैंकर निक यानी जॉन अब्राहम पर है.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 2/29
तभी बाजार में मंदी आती है. मंदी आने के साथ सब कुछ बिखरने और टूटने लगता है- प्रेम, दोस्ती और आदतें.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 3/29
वर्ष 2009 में अमेरिका में आई भयानक मंदी ने किस तरह से हजारों को बेरोजगार किया और फिर अपनी जीविका को चलाने के लिए उन्हें किस तरह के कामों में स्वयं को झोंकना पडा इसी को आधार बनाकर रोहित ने "देसी ब्‍वॉयज " के कथानक को पिरोया है.
Advertisement
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 4/29
फिल्म में आँखों को सुहाते दृश्य हैं, कुछ गुदगुदाने वाली परिस्थितियाँ हैं, भावनाओं का ज्वार है, उत्तेजक नृत्य हैं.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 5/29
फिल्‍म में पुरूषों का अंग प्रदर्शन, स्ट्रिपटीज, पोल डांस, लंदन, ट्रिनिटी कॉलेज, नायिकाओं के लिए डिजायन कपडे, दो-तीन गाने और संजय दत्त का स्टाइलिश प्रवेश सब कुछ है नहीं है तो सिर्फ कहानी नहीं है.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 6/29
न्यूयार्क के फिल्म स्कूल से निर्देशन की पढाई कर चुके डेविड धवन के बेटे रोहित धवन ने "देसी ब्‍वॉयज" के चारों सितारों को कथा-पटकथा के नाम पर क्या सुनाया होगा फिल्म देखते वक्त यही प्रश्न दिमाग को परेशान कर रहा था.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 7/29
सबसे ज्यादा परेशानी यह सोच कर हो रही थी कि आखिर क्या सोचकर इन चार सितारों ने इस फिल्म के लिए हां की.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 8/29
देखने में यह ऎसे दो दोस्तों की कहानी है जिनकी आरामदायक जिन्दगी में मंदी की वजह से बदहाली आती है.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 9/29
मजबूरी में यह दोनों दोस्त पुरूष एस्कॉर्ट का काम स्वीकार करते हैं, लेकिन अपनी नैतिकता के कारण इस धंधे में आने के बाद भी वे यह नियम बनाते हैं कि वे किसी भी महिला के साथ सेक्स सम्बन्ध नहीं बनाएंगे.
Advertisement
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 10/29
इसी कहानी के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की प्रेम कहानी भी चलती है और मध्यान्तर के बाद अक्षय कुमार की प्रेम कहानी को भी परदे पर कुछ देर के लिए दिखाया जाता है.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 11/29
रोहित धवन पूरी फिल्म में यह स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि आखिर वे कहना और दिखाना क्या चाहते हैं.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 12/29
फिल्म का पूर्वार्द्ध कुछ रोचक है लेकिन मध्यान्तर के बाद का हिस्सा रोहित ने जॉन और दीपिका के रूठने मनाने में ही खर्च किया है.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 13/29
अभिनय के हिसाब से फिल्म में दो अदाकारों ने बाजी मारी है. अपनी विशेष भूमिका में आए संजय दत्त दोनों नायकों पर भारी पडते हैं और बाल अदाकार की "मुस्कान" नायिकाओं की मुस्कान को दर्शकों के जेहन में जगह बनाने से रोकती है.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 14/29
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम आकर्षक लगते हैं उनके लुक पर निर्देशक ने विशेष ध्यान दिया है. लेकिन उनके पास किरदार और कहानी ही नहीं है.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 15/29
रोहित धवन कथा पटकथा में मात खा गए हैं लेकिन बतौर निर्देशक उन्होंने कुछ उम्मीद जगाने का प्रयास किया है.
Advertisement
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 16/29
चित्रांगदा के हिस्से में वैसे भी बहुत कम दृश्य आए हैं. अनुपम खेर और ओमी वैद्य ने अपनी चमक बिखेरने की पूरी कोशिश की है.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 17/29
इस तरह की फिल्मों में नायिकाएँ सिर्फ शोपीस के रूप में नजर आती हैं और इस काम को चित्रांगदा सिंह से ज्यादा दीपिका ने बेखुबी अंजाम दिया है.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 18/29
पूरी फिल्म में दोनों केवल नाचते-गाते, अपना कसरती बदन दिखाते ही नजर आए हैं.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 19/29
ग्लैमरस डांस नंबर्स के साथ ’देसी ब्वॉयज’ के दो गाने पहले ही हिट हैं लेकिन फिल्म पैसावसूल नहीं है.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 20/29
ऑफबीट फिल्मों की हीरोइन चित्रांगदा सिंह को इंटरवेल तक इंट्रोड्यूस नहीं किया गया लेकिन फिर जब उन्होंने प्रोफेसर के रोल में स्टूडेंट जैरी को बहकाना शुरू किया तो अब तक की फिल्मों से कमाई सारी संजीदगी खो दी.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 21/29
दीपिका पदुकोण ने फिर दिखा दिया कि उन्हें एक्टिंग क्लास की कितनी जरूरत है.
Advertisement
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 22/29
कुछ घिसे-पिटे डायलॉग्स के बीच मजेदार डायलॉग्स भी हैं जो टुकड़ों-टुकड़ों में हंसाते हैं.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 23/29
रोहित ने 'गरम मसाला' की जोड़ी अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम को रिपीट किया है जिसकी मेल बॉन्डिंग और कॉमिक टाइमिंग तो अच्छी है लेकिन रोमांस और इमोशनल ड्रामा के मामले में ये फेल हैं जो कि फिल्म का बड़ा हिस्सा है.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 24/29
’देसी ब्वॉयज’ के डायरेक्टर रोहित धवन की यह पहली फिल्म है जो डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 25/29
गुजारे के लिए दोनों 'देसी ब्वॉयज' क्लब में मेल एस्कॉर्ट कम स्ट्रिपर बन जाते हैं लेकिन क्या ये दोनों अपनी इज्जत और फैमिली बचा पाएंगे?
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 26/29
बेरोजगारी के कारण जैरी से उसके नन्हे भानजे की कस्टडी छीन ली जाती है जबकि निक अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण को खोने लगता है.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 27/29
निक और जेरी की यह कहानी लंदन की है. दोनों अच्‍छे दोस्त हैं. मस्त जिंदगी जी रहे हैं. उनकी प्रेमिकाएं भी हैं.
Advertisement
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 28/29
डेविड धवन के बेटे रोहित धवन की पहली फिल्म है. संवेदनशील अभिनेत्री चित्रांगदा भी पहली बार कमर्शियल फिल्म में दिखेंगी.
देसी ब्‍वॉयज के संग देसी गर्ल्‍स...। देसी ब्वॉयज
  • 29/29
आजीविका और प्रेमिका के लिए मजबूरी में निक और जेरी ऐसे विचित्र काम से भी बाज नहीं आते, जिससे तत्काल तो राहत मिलती है, लेकिन उनकी मुसीबत और आफत बढ़ती ही जाती है.
Advertisement
Advertisement