दीवाली को लेकर देश के बाजार सज चुके हैं. लोग घरों को सजाने का सामान खरीदने के लिए बाजारों की ओर उमड़ पड़े हैं.
रोशनी और रंगों का त्योहार दीवाली लोगों के चेहरों पर खुशियां लेकर आई है.
बाजारों में रंग-बिरंगे झालर और अन्य सजावटी सामान बिक रहे हैं.
भारत में दीवाली पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं और उनमें भी सोना लोगों को खासा लुभाता है.
मिट्टी के दीए से लेकर बाजार में फैंसी दीए भी बिक रहे हैं.
इस दौरान अपने घरों से दूर शहरों में रहने वाले लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं..चेन्नई रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही एक नजारा.
दीवाली के त्योहार का एक अहम हिस्सा है धनतेरस. इस मौके पर लोग अपने घरों के लिए स्टील के बर्तन से लेकर सोना और चांदी तक खरीदते हैं.
इस दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. महिलाएं अपने घरों के लिए स्टील का बर्तन खरीदती हैं.
बाजार में घरों को सजाने का रंग-बिरंगा सामान मिलता है.
दीवाली की खरीदारी को लेकर बाजार में खूब भीड़ होती है.