scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज

भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 1/17
पंजाब की रहने वाली राधे मां पर मुंबई में केस दर्ज करने होने के बाद गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. मुंबई की एक महिला ने उन पर आरोप लगाया है कि राधे मां ने उसे दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है.

भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 2/17
राधे मां का असली नाम कुलविंदर कौर उर्फ बब्बो है. वह अपने भक्तों के साथ फिल्मी गानों पर डांस करती हैं. उन्हें प्रसाद के रूप में लाल गुलाब का फूल देती हैं.
भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 3/17
पीड़ित महिला का आरोप है कि राधे मां और उनके अनुयायियों ने उसके साथ मारपीट की है. उनके कहने पर ही उसके ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोप साबित होने पर राधे मां को गिरफ्तार किया जा सकता है.
 
Advertisement
भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 4/17
पीड़िता के मुताबिक, अप्रैल, 2012 में उसकी शादी मुंबई में हुई थी. उसके ससुराल के लोग राधे मां के अंधभक्त हैं. उनके कहने पर ही उन्होंने उससे शादी की थी. शादी से पहले ही राधे मां और ससुरालवालों अपनी मांग रखनी शुरू कर दिए थे.

भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 5/17
पीड़िता की माने तो उसकी शादी में उसके परिजनों को करीब एक करोड़ रुपये खर्च हो गए. उनकी शादी में आने के लिए राधे मां के लिए एक हेलीकाप्टर, मर्सिडीज गाड़ी, एक क्रेन, गोल्ड नेकलेस, डिज़ाइनर चोला और श्रृंगार का सामान मंगवाया गया था. इस पर लाखों खर्च हुआ था. शादी के बाद भी उनकी शादीशुदा जिंदगी में राधे मां दखल देती रहती हैं.

भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 6/17
बताते चलें कि राधे मां साल 2012 में भी एक बार विवादों में घिर चुकी हैं. उस समय पर उन पर रहस्यमयी होने के साथ ही लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा था. राधे मां के भक्तों की सूची बड़े-बड़े सेलीब्रिटी का नाम आता है.

भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 7/17
इनमें पॉप सिंगर दलेर मेंहदी, भोजपुरी फिल्मों के शहंशाह मनोज तिवारी, रवि किशन, टीवी कलाकार डॉली बिन्द्रा, गायक हंसराज हंस, एड गुरू प्रहलाद कक्कड़ और ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा आदि हैं.

भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 8/17
राधे मां के लिए बड़े शहरों में जागरण का आयोजन किया जाता है. इसमें बड़े-बड़े गायक इनकी श्रद्धा में भक्ति संगीत प्रस्तुत करते हैं. इनमें भजन सम्राट अनूप जलोटा, विनोद अग्रवाल, अरविंदर सिंह, शार्दुल सिंकदर, मास्टर सलीम, पन्ना गिल, लखबीर सिंह लख्खा, अनुराधा पौडवाल, रूप कुमार राठौड़, नरेंद्र चंचल आदि का नाम प्रमुख है.
भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 9/17
राधे मां का जन्म पंजाब के गुरदापुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ है. इनकी शादी पंजाब के ही रहने वाले व्यापारी सरदार मोहन सिंह से हुई है. शादी के बाद एक दिन इनकी मुलाकात शिव मंदिर के पास महंत श्री रामदीन दास से हुई.

Advertisement
भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 10/17
महंत रामदीन के प्रभाव में आने के बाद राधे मां की ख्याति बढ़ी. कथित रूप से वह लोगों के व्यक्तिगत, व्यापारिक और पारिवारिक समस्याओं को दूर करने लगी.
भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 11/17
राधे मां पर आरोप है कि वह तंत्र मंत्र में भी निपुण हैं. उनके खिलाफ चल रही जांच में पता चला है कि पंजाब में डकोर खालसा के बैरागी संत बीरमदास के संपर्क में आने के बाद उन्होंने तंत्र-मंत्र में अपना ज्ञान बढ़ाया.
भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 12/17
मुंबई पहुंचने से पहले मुकेरिया में गुरबत के दिन काट रहीं राधे मां लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए तांत्रिक क्रियाएं भी करती थीं.
भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 13/17
गुरूद्वारे में माथा टेकती राधे मां.
भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 14/17
मुस्लिम भक्तों के साथ राधे मां।
भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 15/17
फिल्म कलाकार रवि किशन राधे मां के साथ.
Advertisement
भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 16/17
फिल्म कलाकार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ राधे मां.
भक्तों को 'लाल गुलाब' देने वाली राधे मां का ये है अनोखा और रहस्यमयी अंदाज
  • 17/17
निर्मल बाबा की तरह ही राधे मां पर ढोंग करने और लोगों को धोखा देना का आरोप लगता रहा है.
Advertisement
Advertisement