वुमेन्स हेल्थ मैगजीन के चौथे संस्करण का अनावरण करने पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण. इसी पत्रिका के जुलाई-अगस्त संस्करण के कवर पेज पर दीपिका अपने जलवे बिखरती नजर आएंगी. पत्रिका का टाइटल है, 'स्लिम काम सेक्सी'.
इस इवेंट पर दीपिका कैजुअल कपड़ों में नजर आईं साथ ही अपने फिटनेस मंत्रा के बारे में बात की. 'कॉकटेल' में दीपिका काफी हॉट नजर आई हैं.
बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण हमेशा से सबसे फिट अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं.
वुमेन्स हेल्थ मैगजीन के इस संस्करण के अनावरण के दौरान एडिटर संघमित्रा चक्रवर्ती भी मौजूद थीं.
दीपिका की अभी आई फिल्म 'कॉकटेल' के लिए उनके अभिनय को काफी सराहा गया है. दीपिका ने 'वेरोनिका' का किरदार निभाया है और इस किरदार में फिट होने के लिए काफी मेहनत भी की है.
दीपिका ने बताया कि उन्हें खाने का बहुत शौक है और वो खाने के साथ सेहत का भी पूरा ध्यान रखती हैं.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान दीपिका ने फिट रहने के कुछ टिप्स भी शेयर किए.
दीपिका की ट्रेनर यास्मिन ने उनकी काफी तारीफ की और साथ ही उनके वर्कआउट के लिए दीपिका की जमकर तारीफ भी की.
अपनी फिटनेस के अलावा दीपिका ने रणबीर कपूर के साथ उनकी आने वाली फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के बारे में भी बात की.
दीपिका ने कहा कि उन्हें रणबीर के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं आई. दोनों के बीच काफी नजदीकियां रह चुकी हैं, जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे.
दीपिका औऱ रणबीर 2008 में करीब एक साल एक-दूसरे के साथ डेट कर चुके हैं, लेकिन कुछ कारणों से दोनों के बीच दूरियां आ गईं.
दीपिका ने साथ ही कहा कि अगर रणबीर के साथ उन्हें काम करने में कोई दिक्कत होती तो शायद वो ये फिल्म ही साइन नहीं करती.
दीपिका ने कहा कि उनको और रणबीर दोनों को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखना अच्छी तरह से आता है.
दोनों के ब्रेक-अप के बाद से 'ये जवानी है दीवानी' दोनों की साथ पहली फिल्म है.
दीपिका ने कहा कि हम दोनों ही खुश रहने पर विश्वास करते हैं और हम दोनों दोस्त बनकर काफी खुश हैं.
दोनों की ये दूसरी फिल्म हैं, जिसमें दोनों साथ नजर आएंगे. इससे पहले रणबीर और दीपिका 'बचना ए हसीनों' में साथ नजर आए थे.
इस दौरान दीपिका दक्षिण भारतीय सुपर स्टार रजनीकांत के साथ एक दक्षिण भारतीय फिल्म में भी नजर आएंगी.
दीपिका ने रजनीकांत के साथ काम करने के बारे में कहा कि उनके साथ काम करना काफी अच्छा रहा और वह काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं.
दीपिका ने रजनीकांत औऱ अमिताभ बच्चन की तुलना करते हुए कहा कि दोनों ही आंखों में काम के लिए जुनून दिखाई देता है.
'कोचादाइयां' नाम की इस दक्षिण भारतीय फिल्म में एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसका नाम है, 'परफॉर्मेंस कैप्चरिंग'. इस तमिल फिल्म के इसी साल दिसंबर में रिलीज होने की उम्मीद है.
दीपिका ने कहा कि ये तकनीक उनके लिए काफी नई थी, लेकिन अब वो इसके बारे में काफी कुछ समझ गई हैं.