scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा

राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 1/25
लोकसभा में पारित लोकपाल विधेयक पर गुरुवार को राज्यसभा में जारी चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष ने जमकर अपने-अपने तर्क पेश किए.
राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 2/25
विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने विधेयक को जहां कमजोर बताया वहीं सत्ता पक्ष ने कहा कि कागजी आदर्श को व्यवहार में नहीं लाया जा सकता.
राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 3/25
राज्यसभा में सुबह 11 बजे विधेयक पेश किए जाने के बाद चर्चा की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने की.
Advertisement
राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 4/25

जेटली ने लोकपाल की नियुक्ति और उसे हटाने की प्रक्रिया के अलावा भ्रष्टाचार के मामलों की जांच व राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति से जुड़े प्रावधानों में कमियों को लेकर प्रभावी तर्क पेश किए.

राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 5/25
जेटली ने कहा कि हम मौजूदा विधेयक को नहीं चाहते और न ही आज (गुरुवार को) एक लोकपाल विधेयक पारित किए बिना यहां से जाना चाहते हैं.
राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 6/25
जेटली ने कहा कि हम एक मजबूत लोकपाल विधेयक चाहते हैं.
राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 7/25
जेटली ने सदन के सभी सदस्यों से राष्ट्र की भावना का ख्याल करते हुए मजबूत लोकपाल विधेयक के प्रावधानों को समर्थन देने की अपील की.
राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 8/25

उन्होंने कहा कि हम इससे पहले आठ बार लोकपाल विधेयक पारित नहीं कर पाए हैं और इससे हमारे ऊपर एक सवालिया निशान लग गया है.

राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 9/25

उन्‍होंने कहा कि पूरा देश हमारा बहस देख रहा है और जो लोग कमजोर लोकपाल का समर्थन करेंगे उन्हें जनता माफ नहीं करेगी.

Advertisement
राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 10/25

भाजपा नेता ने कहा कि यह सदन के सदस्यों की परीक्षा है कि क्या वे एक कमजोर लोकपाल विधेयक को मंजूर करते हैं या फिर इसे मजबूत बनाने वाले संशोधनों का समर्थन करते हैं.

राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 11/25

इसके बाद अपने भाषण में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा पर विधेयक को पास नहीं कराने के लिए बहाने बनाने का आरोप लगाया.

राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 12/25

सदन में सरकार का पक्ष रखते हुए सिंघवी ने भाजपा का इस मुद्दे पर रुख स्पष्ट नहीं होने का भी आरोप लगाया.

राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 13/25

जेटली पर निशाना साधते सिंघवी ने कहा कि मूलभूत सवाल यह है कि आप लोकपाल विधेयक पास करवाना चाहते हैं या नहीं?

राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 14/25
सिंघवी ने कहा कि भाजपा नाजुक स्थिति में विधेयक में रोड़ा अटका रही है और वह कह रही है कि वह मजबूत और समग्र विधेयक चाहती है.
राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 15/25
वह इस स्थिति को विधेयक को पास नहीं कराने के लिए बहाने के रूप में इस्तेमाल कर रही है.
Advertisement
राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 16/25

उन्होंने कहा कि यदि आप विधेयक पास नहीं करवाना चाहते हैं तो ऐसा कीजिए और बहाने छोड़ने का हिम्मत दिखाइए.

राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 17/25

उन्होंने भाजपा से कहा कि राष्ट्र से यह मत छिपाइए कि आप विधेयक पास करवा रहे हैं और दूसरे सदन आपके साथी कहते हैं कि इसे स्थाई समिति के पास भेज दीजिए. कृपया अपनी प्रतिबद्धता के प्रति ईमानदार रहिए और एक रुख अख्तियार कीजिए.

राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 18/25
सिंघवी ने कहा कि लोकपाल के चयन में सरकार का अधिकार होगा. सीईजी, सीएसी सरकारी बॉडी नहीं है. वो पूरी तरह से स्वत्रंत है.
राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 19/25
सिंघवी ने कहा कि इस बिल में पूरी तरह से कंट्रोलिंग अथॉरिटी की व्यवस्था की गई है. जिससे प्रशासनिक ढांचे को बचाया जा सकेगा.
राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 20/25

सिंघवी ने कहा कि फंडिंग के मामले में प्रशासनिक अधिकार और वित्तिय अधिकार जरूरी है.

राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 21/25

सिंघवी ने कहा कि आर्टिकल 253 ट्रीटी, इंटरनेशन कनवेंशन की शर्तों को स्वीकार्य करने का अधिकार देता है. इस बिल में आरक्षण कोटा का कोई प्रावधान नहीं है.

Advertisement
राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 22/25

सिंघवी ने कहा कि पहली बार बडे और मझौले भ्रष्ट्राचारियों पर नकेल कसने की व्यवस्था की गई है लेकिन इसमें एक रेखा खीचने की जरूरत है.

राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 23/25

सिंघवी ने कहा कि हर प्राइवेट ट्रस्ट को लोकपाल के दायरे में नहीं रखा गया है.

राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 24/25

सिंघवी ने कहा कि बीजेपी बिल पास नहीं करती है तो इतिहास माफ नहीं करेगा.

राज्‍यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा
  • 25/25

उन्होंने कहा कि लोकपाल कि नियुक्ति में सरकार का अधिकार होगा.

Advertisement
Advertisement